पटना: पटना जिले की 300 शराब दुकानों का आवंटन हुआ. दुकानों के लिए अर्जी डालने वाले आवेदकों को अब एक साल तक के लिए इन दुकानों को चलाने का लाइसेंस मिल गया है. अब इन दुकानों को ये नए लाइसेंस धारी पहली अप्रैल से संचालित करेंगे. पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में लॉटरी से […]
पटना: पटना जिले की 300 शराब दुकानों का आवंटन हुआ. दुकानों के लिए अर्जी डालने वाले आवेदकों को अब एक साल तक के लिए इन दुकानों को चलाने का लाइसेंस मिल गया है. अब इन दुकानों को ये नए लाइसेंस धारी पहली अप्रैल से संचालित करेंगे. पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में लॉटरी से आवंटन कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे हुई.
आवेदकों से खचाखच भरे हॉल में पटना प्रमंडल के उत्पाद उपायुक्त कृष्णा पासवान, सहायक उत्पाद आयुक्त कृष्ण कुमार और एडीएम मौजूद थे. लॉटरी के जरिये दुकानों की बंदोबस्ती की गयी. आवेदकों की ज्यादा संख्या के कारण शाम तक 300 दुकानों का आवंटन किया गया. बाकी की दुकानों का बुधवार को इसी सिस्टम के जरिये आवंटन होगा. सहायक उत्पाद आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि आवेदकों की संख्या ज्यादा होने के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. मौके पर इंस्पेक्टर अमृतेश कुमार, आदित्य कुमार, शंकर राम और शैलेंद्र चौधरी के अलावा सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी उपस्थित थे.
लॉटरी से 1.34 करोड़ की आय
उत्पाद विभाग को करोड़ों की राशि मिली. पटना जिले के 321 दुकानों के लिए 2013 आवेदकों ने अर्जी दी थी. इन आवेदकों को लॉटरी की राशि जमा करानी थी. इससे पटना उत्पाद कार्यालय को 1 करोड़ 33 लाख 92 हजार रुपये प्राप्त हुए. पटना नगर निगम में 90 विदेशी और 72 देसी शराब दुकान आवंटन के लिए जमानत राशि सात हजार रुपये ली गयी थी जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 2000 रुपये की राशि जमा करनी थी. मिली जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग के सरकारी खातों में एक अप्रैल से पहले बंदोबस्ती के पहले दो महीने के एवज में करीब 60 करोड़ रुपये की राशि जमा हो जायेगी.
लॉटरी में चयनित आवेदकों ने चयन प्रक्रिया की औपचारिकता समाप्त होने के तुरंत बाद लाइसेंस की नकद राशि जमा की. नियमों के मुताबिक विदेशी शराब के दुकान के लिए एक महीने की लाइसेंस की राशि 8 लाख 29 हजार रुपये और देशी शराब के लिए 10 लाख 12 हजार रुपये की लाइसेंस राशि जमा करनी होती है.