पटना. तंबाकू उत्पाद पर टैक्स घटाने के मामले में सरकार घिर गयी. स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह इस पर कुछ नहीं बोल सके. इस पर सभापति अवधेश नारायण सिंह ने मंत्री से अपने अधिकारियों के साथ समीक्षा करने के लिए कहा. सरकार ने तंबाकू उत्पाद पर टैक्स 30 फीसदी से घटा कर 20 फीसदी किया है. परिषद में भाजपा के कृष्ण कुमार सिंह – 2 के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने कहा कि तंबाकू उत्पाद की बिक्री पर सात नवंबर, 2014 को रोक लगाया था. इस पर 23 दिसंबर, 2014 को हाइकोर्ट ने उक्त प्रतिबंध पर अगली तिथि तक रोक दिया. हाइकोर्ट के आदेश को रद्द करने के लिए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में 31 जनवरी, 2015 को रिट पिटीशन दायर किया है. लेकिन तंबाकू उत्पाद पर टैक्स घटाने के मामले में मंत्री फंस गये. मंत्री ने कहा कि सरकार का मानना है कि टैक्स बढ़ाने से इस्तेमाल कम होगा. इस पर विपक्ष उनके पीछे पड़ गये. नेता विरोधी दल सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सरकार ने हाइकोर्ट में शपथ दायर किया है कि तंबाकू उत्पाद पर 50 से 70 फीसदी टैक्स बढ़ाया जायेगा. दिसंबर माह में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में में हुई बैठक में भी बढ़ाने का निर्णय लिया गया था. तंबाकू के इस्तेमाल से होनेवाले कैंसर के इलाज पर सालाना दो हजार करोड़ खर्च होता है. इसके बाद भी सरकार ने तंबाकू उत्पाद पर टैक्स घटा दिया. विपक्ष से घिरते देख सभापति अवधेश नारायण ने मंत्री से अपने अधिकारियों के साथ समीक्षा करने के लिए कहा गया. हालांकि सदन में उस प्रश्न को स्थगित करते हुए बाद में लाये जाने की बात कही गयी.
BREAKING NEWS
तंबाकू उत्पाद में टैक्स की कमी पर सभापति ने कहा- मंत्री करें अधिकारियों के साथ समीक्षा
पटना. तंबाकू उत्पाद पर टैक्स घटाने के मामले में सरकार घिर गयी. स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह इस पर कुछ नहीं बोल सके. इस पर सभापति अवधेश नारायण सिंह ने मंत्री से अपने अधिकारियों के साथ समीक्षा करने के लिए कहा. सरकार ने तंबाकू उत्पाद पर टैक्स 30 फीसदी से घटा कर 20 फीसदी किया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement