पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह का आयोजनपंडारक . प्रखंड कीचार पंचायतों में मंगलवार को बिहार राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पंडारक पूर्वी व पश्चिमी, लेमुआवाद तथा रैली पंचायतों में अभियान के तहत सामूहिक साफ-सफाई अभियान चलाया गया. वहीं , ग्रामीणों को शौचालय बनवाने के लिए सरकार द्वारा दिये जा रहे अनुदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी . ग्रामीणों को पेयजल के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी , जिसमें घरेलू स्तर पर पानी के स्रोत के शुद्धीकरण की भी जानकारी दी गयी. लोगों को खुले में शौच करने पर होनेवाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बारे में बताया गया. प्रखंड समन्वयक हरे लाल यादव ने बताया कि प्रचार रथ के माध्यम से लोगों को बताया कि अधिकतर बीमारियां दूषित पानी के सेवन और गंदगी से होती है. प्रखंड की शेष पंचायत में यह अभियान 22 मार्च तक चलेगा.भाजपा का जनसंपर्क अभियानपंडारक . 14 अप्रैल को भाजपा द्वारा पटना के गांधी मैदान में आयोजित किये जानेवाले कार्यकर्ता महासम्मेलन को सफल बनाने तथा पार्टी के सदस्यता अभियान में तेजी लाने के लिए मंगलवार को प्रखंड महामंत्री अरुण कुमार तिवारी के नेतृत्व में जनसंपर्क किया गया. टाल क्षेत्र के कोंदी सरहन, आदमपुर, चकजलाल व बरुआने बथोई में पार्टी का जनसंपर्क अभियान चलाया गया. जनसंपर्क अभियान में मोकामा व बाढ़ विधानसभा क्षेत्रों चुनाव प्रभारी साधु शरण सिंह, अवधेश सिंह, अखिलेश सिंह आदि ने भाग लिया.
पंडारक की खबर / पेज 6
पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह का आयोजनपंडारक . प्रखंड कीचार पंचायतों में मंगलवार को बिहार राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पंडारक पूर्वी व पश्चिमी, लेमुआवाद तथा रैली पंचायतों में अभियान के तहत सामूहिक साफ-सफाई अभियान चलाया गया. वहीं , […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement