पटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि बिजली की दर में वृद्धि के फैसले का ठीकरा विद्युत नियामक बोर्ड पर फोड़ रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सरकार की जिम्मेवारी से भागने का आरोप लगाते हुए कहा नियामक बोर्ड सरकार से ऊपर नहीं होता है. पांडेय ने कहा कि पहले धान की खरीद, किसानों को बोनस एवं डीजल सब्सिडी देने में कोताही से कुमार का चेहरा उजागर हुआ तो अब विद्युत दर में वृद्घि से उनकी जनविरोधी चाल सामने आ गयी है. उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड या पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की लापरवाही का खामियाजा जनता भुगते यह कहां का न्याय है ? साऊथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने 41़.65 प्र और नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्युशन कंपनी ने 28़45 प्र बिजली क्षति दिखायी है. ऐसी स्थिति में कम्पनी की लापरवाही से हो रहे बिजली के लॉस की भरपायी जनता से करना जजिया कर ही कहा जायेगा. पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के गठन के बाद एक ओर जहां कोयला पेट्रोल और डीजल के दर घट रहें हैं तो ऐसी स्थिति में बिहार में बिजली की दर में वृद्घि उचित नहीं कहा जायेगा. पार्टी बिजली दर में वृद्धि का विरोध करती है और सरकार की इस जनविरोधी नीति के खिलाफ सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी.
बिजली दर की वृद्धि मामले में जिम्मेवारी से भाग रहें हैं सीएम : मंगल पांडेय
पटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि बिजली की दर में वृद्धि के फैसले का ठीकरा विद्युत नियामक बोर्ड पर फोड़ रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सरकार की जिम्मेवारी से भागने का आरोप लगाते हुए कहा नियामक बोर्ड सरकार से ऊपर नहीं होता है. पांडेय ने कहा कि पहले धान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement