35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम में तो बिकी नहीं फिर बढ़ा दी पार्किग बंदोबस्ती की दर

पटना: शहर में वाहनों के रख-रखाव के लिए वित्तीय वर्ष 2014-15 में मात्र तीन पार्किग का ही आवंटन हो सका. वजह पार्किग की न्यूनतम दर अधिक थी. इस कारण निजी एजेंसियां आवंटन प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकीं. स्थिति यह हुई कि 48 पार्किग पड़ी रह गयी. 51 स्थानों को पार्किग स्थल के रूप में […]

पटना: शहर में वाहनों के रख-रखाव के लिए वित्तीय वर्ष 2014-15 में मात्र तीन पार्किग का ही आवंटन हो सका. वजह पार्किग की न्यूनतम दर अधिक थी. इस कारण निजी एजेंसियां आवंटन प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकीं. स्थिति यह हुई कि 48 पार्किग पड़ी रह गयी.

51 स्थानों को पार्किग स्थल के रूप में चयनित किया गया था. अब नये वित्तीय वर्ष के लिए आवंटन की प्रक्रिया फिर शुरू की गयी है. प्रक्रिया में न्यूनतम दर 10 प्रतिशत और बढ़ा दी गयी है. इस स्थिति में फिर निजी एजेंसियां शामिल नहीं हो सकेंगी और पार्किग स्थल पड़ी रह जायेगी. सिर्फ एक पार्किग हड़ताली मोड़ से लेकर राजापुर पुल तक की है, जिसकी दर पिछले वर्ष की तरह है. निगम क्षेत्र में पार्किग की कमी के कारण सड़कों पर जैसे-तैसे वाहन खड़े रहते हैं,जिससे रोजाना जाम की समस्या रहती है.

तीन करोड़ का नुकसान
वित्तीय वर्ष 2014-15 में निगम क्षेत्र की सभी पार्किग का आवंटन हो गया रहता,तो करीब तीन करोड़ रुपये का लाभ होता. चालू वित्त वर्ष में नुकसान हुआ ही.
इन पार्कि ग का आवंटन
निगम क्षेत्र में मात्र तीन पार्किग का ही आवंटन हो सका. दिनकर गोलंबर, महाराजा कॉम्प्लेक्स के समीप और राजेंद्र नगर पुल से केंद्रीय विद्यालय के समीप तक के क्षेत्र हैं. वहीं हड़ताली मोड़ से राजापुर पुल तक निगम अपने स्तर से पार्किग शुल्क की वसूली कर रहा है. लेकिन, अशोक राजपथ पर स्थित पटना मार्केट के सामने, सिविल कोर्ट के समीप पार्किग से अवैध वसूली किया जा रहा है. इस पर निगम प्रशासन की कोई ध्यान नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें