35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिटी एसपी राजीव मिश्र और दानापुर एसडीओ राहुल पर हमला

नौबतपुर: सोमवार को वार्ड 11 के प्रत्याशी सह निवर्तमान नगर अध्यक्ष कौशल कौशिक की जीत की घोषणा हुई होते ही प्रतिद्वंद्वी उपेंद्र कुमार के समर्थक काफी उग्र हो गये. उन्होंने अफसरों व पुलिसकर्मियों पर तो पथराव किया ही, घटना का जायजा लेने आये सिटी एसपी पश्चिमी राजीव मिश्र व दानापुर के एसडीओ राहुल कुमार पर […]

नौबतपुर: सोमवार को वार्ड 11 के प्रत्याशी सह निवर्तमान नगर अध्यक्ष कौशल कौशिक की जीत की घोषणा हुई होते ही प्रतिद्वंद्वी उपेंद्र कुमार के समर्थक काफी उग्र हो गये. उन्होंने अफसरों व पुलिसकर्मियों पर तो पथराव किया ही, घटना का जायजा लेने आये सिटी एसपी पश्चिमी राजीव मिश्र व दानापुर के एसडीओ राहुल कुमार पर हमला भी कर दिया. हालांकि दोनों अधिकारी घटना में बाल-बाल बचे.
मुख्य गेट का ताला तोड़ घुस गये अंदर
कौशल कौशिक की 37 मतों से विजयी होने की जैसे ही घोषणा हुई, वैसे ही प्रतिद्वंद्वी उपेंद्र के समर्थक काफी उग्र हो गये और मुख्य गेट का ताला तोड़ अंदर घुस नारेबाजी व पुनर्मतगणना की मांग करने लगे. उपद्रवियों ने मतगणना केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मियों पर पथराव करने लगे व लगभग एक दर्जन वाहनों को क्षति पहुंचायी.

सूचना मिलते ही सिटी एसपी पश्चिम राजीव मिश्र, दानापुर एसडीओ राहुल कुमार, फुलवारीशरीफ डीएसपी इम्तियाज अहमद, नौबतपुर थानाप्रभारी विनोद कुमार, जानीपुर थानाप्रभारी सदेह कुमार पहुंच गये. इसी बीच सिटी एसपी पश्चिमी राजीव मिश्र और दानापुर के एसडीओ राहुल कुमार पर उपद्रवियों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें वे बाल-बाल बचे. सूत्रों के अनुसार इस घटना में फुलवारी थाने के चालक समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गये.

पूर्व नियोजित थी घटना : एसपी
सिटी एसपी राजीव मिश्र ने बताया कि यह घटना पूर्व नियोजित थी और मतगणना शुरू होने से पहले ही मतदान में व्यवधान उत्पन्न करने की साजिश रची गयी थी. यदि हमारे जवान सही वक्त पर नहीं पहुंचे होते, तो बड़ी घटना घट सकती थी. वहीं एसडीओ राहुल कुमार ने बताया कि तनाव को देखते गश्ती बढ़ा दी गयी है. घटना में शामिल लोगों को चिह्न्ति जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा. 17 लोगों को हिरासत में लिया गया है. अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें