35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साधु-महात्मा ही बने धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष

— भारत साधु समाज की प्रदेश कार्यसमिति की विशेष सभासंवाददाता,पटनासभी साधु संप्रदायों के धर्माचार्यों ने हिंदू धार्मिक न्यास एक्ट में संशोधन कर धार्मिक न्यास पर्षद का अध्यक्ष किसी साधु महात्मा को ही बनाये जाने की मांग की है ताकि धर्म की रक्षा हो सके. सोमवार को भारत साधु समाज की प्रदेश कार्यसमिति की विशेष सभा […]

— भारत साधु समाज की प्रदेश कार्यसमिति की विशेष सभासंवाददाता,पटनासभी साधु संप्रदायों के धर्माचार्यों ने हिंदू धार्मिक न्यास एक्ट में संशोधन कर धार्मिक न्यास पर्षद का अध्यक्ष किसी साधु महात्मा को ही बनाये जाने की मांग की है ताकि धर्म की रक्षा हो सके. सोमवार को भारत साधु समाज की प्रदेश कार्यसमिति की विशेष सभा में बिहार सरकार से हिंदू धर्मस्थानों (मठों) की प्राचीन परंपरा एवं देवी-देवताओं के पूजन हेतु न्यूनतम साठ एकड़ भूमि रखने की छूट देने की मांग भी की. सभा की अध्यक्षता समाज के प्रदेश अध्यक्ष महंत ब्रजनारायण दास ने की. उद्घाटन करते हुए साधु समाज के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी हरिनाराणानंद ने कहा कि बिहार में धर्मगुरु, मठाधीशों को पर्षद द्वारा सरकारी कर्मचारी बना दिया गया है. मठों की ऐसी दुर्दशा किसी प्रदेश में नहीं है. साधु समाज अब ऐसी स्थिति को सहन नहीं करेगा और इसे राजनीति का अड्डा नहीं बनने दिया जायेगा. बैठक में विभिन्न साधु संप्रदायों के आचार्य महंत शुकदेव मुनि, महंत गणेशानंद गिरी, स्वामी सुदर्शनाचार्य, महंत परमेश्वर दास, स्वामी हरेरामाचार्य, महंत कमल नारायण दास आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें