27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कागजी प्रक्रिया में अब नहीं अटकेंगी सड़कें

कार्य प्रमंडलों में प्रभारी अभियंता बहाल पटना : कागजी प्रक्रियाओं के कारण अब ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कें लंबित नहीं होंगी. कार्यपालक अभियंताओं की लापरवाही को देखते हुए विभाग ने हर कार्य प्रमंडल में एक–एक प्रभारी नियुक्त किया है. सहायक, कार्यपालक व अधीक्षण अभियंता स्तर के इन प्रभारियों को विभाग ने वे सारे काम सौंपे […]

कार्य प्रमंडलों में प्रभारी अभियंता बहाल

पटना : कागजी प्रक्रियाओं के कारण अब ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कें लंबित नहीं होंगी. कार्यपालक अभियंताओं की लापरवाही को देखते हुए विभाग ने हर कार्य प्रमंडल में एकएक प्रभारी नियुक्त किया है.

सहायक, कार्यपालक अधीक्षण अभियंता स्तर के इन प्रभारियों को विभाग ने वे सारे काम सौंपे हैं, जिनसे केंद्र से सड़कों की स्वीकृति लेने में परेशानी होती है. विभाग ने 108 कार्य प्रमंडलों के लिए 67 अभियंताओं को प्रभारी अभियंता बनाया है.

बिहार में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) के तहत करीब 12 हजार किमी सड़कों का निर्माण हो रहा है. आनेवाले दिनों में विभाग को हजारों किमी लंबी सड़क की मंजूरी केंद्र से लेनी है. इसके लिए यह जरूरी है कि ऑनलाइन मॉनीटरिंग एंड एकाउंटिंग सिस्टम (ऑनमास) में अभी बन रही सड़कों की अद्यतन स्थिति की इंट्री हो.

विभाग ने इसके लिए हर कार्य प्रमंडल के लिए प्रभारी अभियंता को नियुक्त किया है. इनका काम कागजी प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा.

इनके मनोनयन के बाद भी अगर कागजी प्रक्रिया में तेजी नहीं आयेगी, तो विभाग प्रभारी अभियंताओं पर कार्रवाई करेगा. ये प्रभारी अभियंता मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के क्रियान्वयन में भी सकारात्मक भूमिका निभायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें