17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेहरी ऑन सोन पुलिस ने रक्सौल व मोतिहारी में की पूछताछ

रक्सौल. भोजपुरी गायक विकास राय के सपरिवार आत्महत्या मामले में डेहरी ऑन सोन पुलिस ने रक्सौल व मोतिहारी में कई लोगों से पूछताछ की है. रविवार की देर शाम पहुंची पुलिस ने पलनवा थाने के अधिकारियों, सिसवनिया गांव के लोगों से पूछताछ करने के साथ-साथ परेउवा स्थित भवन का भी अवलोकन किया. इसके उपरांत जांच […]

रक्सौल. भोजपुरी गायक विकास राय के सपरिवार आत्महत्या मामले में डेहरी ऑन सोन पुलिस ने रक्सौल व मोतिहारी में कई लोगों से पूछताछ की है. रविवार की देर शाम पहुंची पुलिस ने पलनवा थाने के अधिकारियों, सिसवनिया गांव के लोगों से पूछताछ करने के साथ-साथ परेउवा स्थित भवन का भी अवलोकन किया. इसके उपरांत जांच दल ने मोतिहारी पहुंच कर कई लोगों से पूछताछ की. इस संबंध में फोन पर पूछे जाने पर रोहतास एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि एक टीम रक्सौल भेजी गयी थी, जो रक्सौल व मोतिहारी में पूछताछ कर रोहतास के लिए लौट गयी है. देर शाम तक जांच अधिकारी अपनी रिपोर्ट मुझे सौंपेंगे. फुलवारीशरीफ में होगा विकास व उसके परिजनों का श्राद्धसंतोष राय के भाई करेंगे आयोजनडेहरी ऑन सोन (रोहतास). भोजपुरी गायक विकास राय सहित परिवार के सभी छह मृतकों का श्राद्धकर्म फुलवारीशरीफ में होगा. पटना स्थित फुलवारीशरीफ के आदर्श नगर में विकास के चाचा आशुतोष राय का निवास है. डेहरी की लाला कॉलोनी में विकास के परिवार समेत खुदकुशी के बाद आशुतोष राय ने ही सभी मृतकों को डेहरी स्थित सोन नदी के किनारे मुखाग्नि दी थी. आशुतोष राय ने बताया कि 24 मार्च को दसवां व 26 मार्च को ब्रह्मभोज फुलवारीशरीफ स्थित आवास पर होगा. पेशे से ऑटोचालक अशुतोष का कहना है कि खबर पा कर उनकी बहन आ चुकी है. दूसरे परिजन भी आ रहे हैं. सामान लेने आज आयेंगे डेहरी आशुतोष राय ने बताया कि डेहरी स्थित घटनास्थल वाले किराये के मकान से सामान व दोनों सूमो लेने के लिए मंगलवार को डेहरी आयेंगे. वह पहले डेहरी नगर थाना जायेंगे, जहां से पुलिस की मौजूदगी में सहमति लेकर सामान पटना स्थित अपने मकान पर ले जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें