– मुकेश –
सूबे की पहली मल्टी लेवल पार्किग तैयार
पटना : राज्य की पहली मल्टी लेवल पार्किग बुद्ध स्मृति पार्क के पीछे बन कर तैयार हो गयी है. अब इसके उद्घाटन का इंतजार है.
सीसीटीवी से रहेगी नजर
गाड़ी पार्क के लिए आने–जाने वाले लोगों पर सीसीटीवी से नजर रखी जायेगी. मेन गेट से लेकर अंदर तक हर फ्लोर पर सीसीटीवी कैमरा लगा रहेगा. इसकी मॉनीटरिंग बुद्ध स्मृति पार्क के ब्लॉक सी में बने कंट्रोल रूम से होगा. असामाजिक तत्वों पर पूरी तरह से नजर रखी जायेगी, जिसमें गाड़ियों के नंबर की स्टील फोटो भी आ जायेगी.
गाड़ी पार्क करने के लिए जैसे ही पार्किग में प्रवेश करेंगे वहां बड़ा–सा डिसप्ले बोर्ड लगा रहेगा. बोर्ड पर हर फ्लोर में लगे वाहनों का स्टेटस शो करता रहेगा. जिस फ्लोर या स्थान पर खाली जगह रहेगी, इसकी सूचना भी बोर्ड पर दिखेगी. वहां जाकर आसानी से गाड़ी पार्क कर सकते हैं.
पार्किग में दो लिफ्ट भी लगाये गये हैं. इसका उपयोग सेकेंड व थर्ड फ्लोर पर गाड़ी पार्क करनेवाले लोग ग्राउंड फ्लोर तक आने के लिए करेंगे. गाड़ियों के लिए स्लोप बनाया गया है.