पटना : राजेंद्रनगर स्थित मैला टंकी के पास से अमर (22 वर्ष) को पुलिस द्वारा उठाने के विरोध में परिजनों ने महेंद्रू स्थित पीडी लेन के समीप अशोक राजपथ को जाम कर दिया.
उसके पिता श्रवण कुमार यादव ने बताया कि अमर राजेंद्रनगर रोड नंबर पांच स्थित एक डॉक्टर के क्लिनिक में काम करता है. वह पीडी लेन में ही रहता है. शनिवार की शाम चार बजे उसे क्लिनिक के पास से पुलिस ने उठा लिया. पूरी रात उसकी तलाश करते रहे, लेकिन पता नहीं चला.
थाने में लापता होने का मामला दर्ज कराया. हिरासत में रखने के बावजूद पुलिस ने कोई सूचना नहीं दी. बाद में जब परिजनों ने सड़क पर हंगामा शुरू किया तो पीरबहोर थानाध्यक्ष एसए हाशमी के साथ टाउन डीएसपी मनोज कुमार तिवारी भी मौके पर पहुंचे.
डीएसपी ने परिजनों को बताया कि उसे एक केस के सिलसिले में पकड़ा गया है. उन्होंने जब मोबाइल से अमर की बात पिता से करायी तक जाकर लोग शांत हुए. बाद में पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को सड़क से हटा दिया.