27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 मार्च को 12वीं मैथ की परीक्षा, इन प्वाइंट पर रखें फोकस

– सीबीएसइ ने स्टूडेेंट्स को किया गाइड – एक शब्द में दंे एक अंक के प्रश्न का उत्तर संवाददाता, पटनामैथेमेटिक्स में जिस प्रश्न के जितने शब्द में उत्तर देने के लिए कहा जायें, उतने ही शब्द में उत्तर दंे. एक अंक के प्रश्न का उत्तर स्टूडेंट्स एक शब्द में दंे. सारे प्रश्नों के उत्तर देना […]

– सीबीएसइ ने स्टूडेेंट्स को किया गाइड – एक शब्द में दंे एक अंक के प्रश्न का उत्तर संवाददाता, पटनामैथेमेटिक्स में जिस प्रश्न के जितने शब्द में उत्तर देने के लिए कहा जायें, उतने ही शब्द में उत्तर दंे. एक अंक के प्रश्न का उत्तर स्टूडेंट्स एक शब्द में दंे. सारे प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य होगा, इस कारण हर प्रश्न का फोकस समान रूप में करें. सीबीएसइ 12वीं की बोर्ड की परीक्षा चल रही हैं. 18 मार्च को मैथेमेटिक्स की परीक्षा है. प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के कारण परीक्षार्थी के लिए यह विषय काफी अहम होगा. इसको देखते हुए सीबीएसइ ने परीक्षार्थी के लिए गाइड लाइन जारी किया गया है. तीन तरह के होंगे मैथेमेटिक्स में प्रश्न इस बार सीबीएसइ द्वारा बदले हुए पैटर्न पर मैथेमेटिक्स की परीक्षा ली जायेगी. इसके अनुसार कुल प्रश्न 26 होंगे. प्रश्न पत्र तीन सेक्शन में बनाये गये हैं. फर्स्ट सेक्शन में एक अंक के प्रश्न की पूछे जायेंगे. एक अंक के कुल 6 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसके बाद सेक्शन बी होगी. सेक्शन बी में कुल 13 प्रश्न पूछे जायेगे. 13 प्रश्न के हर प्रश्न के लिए चार अंक निर्धारित किये गये हैं. इसके अलावा सेक्शन सी भी रहेगा. सेक्शन में लॉग क्वेशचन पूछे जायेंगे. इस बार 6 अंक का लॉग क्वेशचन होगा. मैथेमेटिक्स में छह अंक के कुल सात प्रश्न पूछे जायेंगे. सीबीएसइ के अनुसार इन सात टॉपिक को पढ़ने से होगा फायदा- कंटीन्यूटी- थ्री डायमेंसन ज्योमेंट्री – प्रोवैबिलिटी- लिनियर प्रोग्रामिंग- मैट्रिक्स एंड डिटरमिनेंटस- वर्ड प्राब्लम – इक्वेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें