कितना काला धन विदेश में है? कह दिया था कि मेरे भी 29.5 करोड़ रुपये स्विस बैंक में जमा हैं. एक साल हो गया, कहां गया तुम्हारा काला धन, नौजवानों की नौकरी. लालू प्रसाद ने कहा कि मेरे साथ जगदानंद सिंह संसद में थे, उस समय विनय कटियार ने विकिलिक्स के नाम पर जाली स्लिप फेंक दिया. उसमें मेरे अलावा कांग्रेस के एमपी का नाम था, पर भाजपा के एक भी एमपी का नाम नहीं था. ओबामा भी कह दिया कि नस्ल व धर्म के नाम पर देश नहीं बंटना चाहिए. अब लोग महात्मा गांधी को गाली दे रहे हैं. एक माननीय जज काटजू हैं. उन्होंने कहा कि गांधी जी अंगरेजों के दलाल थे. अब ऐसे लोगों को झाडू लगा कर साफ करना है.
Advertisement
भूमि अधिग्रहण व काला धन पर लालू प्रसाद का तीखा विरोध, कार्यकर्ताओं से कहा भाजपा सांसदों का मुंह रंग दो
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सांसदों के खिलाफ खुले संघर्ष का एलान किया. काले धन व रोजगार पर वादाखिलाफी और भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ राजद के राजभवन मार्च की अगुआई कर रहे लालू प्रसाद ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि जहां भी […]
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सांसदों के खिलाफ खुले संघर्ष का एलान किया. काले धन व रोजगार पर वादाखिलाफी और भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ राजद के राजभवन मार्च की अगुआई कर रहे लालू प्रसाद ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि जहां भी भाजपा के एमपी (सांसद) मिले, उनके साथ होली खेलो. हाथ के इशारों से बताया कि चेहरे को रंग दो. हिदायत भी दी कि मारपीट नहीं करना है.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अब पकड़ में आनेवाले नहीं हैं. जनता के बीच एमपी को ही जाना है. काले धन की वापसी होती है, तो वह पैसा सुशील कुमार मोदी के खाते में भी जायेगा. इसमें गरीब-अमीर, अगड़ा-पिछड़ा, जज-वकील, पत्रकार सहित सभी के खातों में पैसा मिलेगा. बाद में लालू प्रसाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन जाकर ज्ञापन सौंपा.
राजभवन मार्च की शुरुआत गांधी मैदान के पास जेपी मूर्ति से हुई. आगे-आगे खुली जिप्सी पर लालू प्रसाद और उनके पीछे हजारों नेताओं-कार्यकर्ताओं का हुजूम चला. फ्रेजर रोड, स्टेशन गोलंबर होते हुए मार्च आर ब्लॉक पर पहुंचा. वहां बैरिकेडिंग होने के कारण मार्च सभा में परिवर्तित हो गया. सभा में लालू प्रसाद ने कहा कि गांव पहुंचने पर लोग पूछेंगे, तो ये तीन बातें बताना. भाजपा व नरेंद्र मोदी ने गांव-गांव में जाकर नाक रगड़ कर मांफी नहीं मांगी तो हम ऐसा आंदोलन करेंगे कि उनकी मिट्टी पलीद हो जायेगी. अब मैं सब काम से निबट चुका हूं. मुलायम सिंह के नेतृत्व में दिल्ली में जंतर-मंतर पर भी आंदोलन किया. अन्ना जी बोल रहे हैं, धोखा हो गया है. काले धन की रट लगानेवाले नरेंद्र मोदी बोल रहे हैं कि पता नहीं स्विस बैंक में कितना काला धन है. उनका फिगर गड़बड़ हो गया है. जब बात गड़बड़ाने लगा, तो हमने छोटे बेटे तेजस्वी को कहा कि बाबा रामदेव को ट्वीट करो कि नरेंद्र मोदी का हिसाब गड़बड़ा गया है.
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ गुस्सा का इजहार कैसे किया जायेगा, यह समय आ गया है. यहां की जमीन पर विदेशियों को लाया जा रहा है. भूमि सुधार कानून हमने बनाया. कौरवों ने पांडवों को जमीन नहीं दिया, तो महाभारत हुआ. अब महाभारत शुरू हो गया है. कानोंकान के आधार पर इतनी बड़ी रैली आयोजित की गयी है. आगे भाजपा के खिलाफ व्यापक आंदोलन किया जायेगा. इसका कार्यक्रम बनाया जा रहा है. बिहार से बापू ने किसानों के खिलाफ होनेवाले अत्याचार के खिलाफ आंदोलन किया. बिहार से उसको ताकत मिली. वोट के महत्व को लोग नहीं समझ रहे हैं. लोकनायक ने इसका संदेश दिया है.
इसके पूर्व राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी तीन मुद्दों पर राजभवन मार्च के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि सौ दिनों में काला धन लाने की बात झूठी निकली. उन्होंने कहा कि उर्दू शिक्षकों और टीइटी शिक्षकों की बहाली को लेकर राजद आंदोलन करेगा. सभा को प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने भी संबोधित किया, जबकि मंच का संचालन राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूव्रे ने किया. इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में जगदानंद सिंह, प्रमुनाथ सिंह, कांति सिंह, सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव, अब्दुलबारी सिद्दीकी, भाई वीरेंद्र, दिनेश कुमार सिंह, जावेद इकबाल अंसारी, भोला यादव, मीडिया प्रभारी प्रगति मेहता, प्रवक्ता एजाज अहमद, चितरंजन गगन, सहित हजारों की संख्या में नेता कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement