Advertisement
डीएवी छात्रा: पुलिस ने अब तक स्कूल से नहीं पूछे सवाल पटना में ही दिखी प्रिया
पटना: डीएवी स्कूल परिसर से लापता चल रही छात्रा प्रिया पटना में ही है! इसका खुलासा शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज से हुई है. सीसीटीवी के वीडियो फुटेज खंगालने से यह भी पता चला है कि लापता छात्रा प्रिया कब-कब और कहां-कहां गयी. पुलिस ने इन सभी फुटेज को सहेज लिया है. […]
पटना: डीएवी स्कूल परिसर से लापता चल रही छात्रा प्रिया पटना में ही है! इसका खुलासा शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज से हुई है.
सीसीटीवी के वीडियो फुटेज खंगालने से यह भी पता चला है कि लापता छात्रा प्रिया कब-कब और कहां-कहां गयी. पुलिस ने इन सभी फुटेज को सहेज लिया है. प्रिया की तलाश जल्द पूरी हो सके, इसके लिए जिन इलाकों में वह नजर आयी है, उसके संबंधित थानों को फुटेज भी भेजा गया है. हालांकि स्कूल से कोई सवाल इस बाबत पुलिस ने नहीं पूछा है.
जांच के लिए थानों को भेजा गया है वीडियो फुटेज
पुलिस की तरफ से प्रिया के वीडियो फुटेज संबंधित इलाकों के थानेदारों को भेज दी गयी है, जिन इलाकों में स्कूल से भागी प्रिया दिखायी पड़ी है. सूत्रों की मानें तो पुलिस पदाधिकारियों ने थाना एयरपोर्ट, गर्दनीबाग, कोतवाली, कमदकुआं, दानापुर सहित कुछ अन्य थानों को उसकी फुटेज भेज कर निर्देश दिया है कि इसकी बारीकी से छानबीन करें. कंट्रोल रूम से भी सीसीटीवी के माध्यम से छात्रा पर नजर रखी जा रही है.
दिनकर गोलंबर के निकट से किया था किसी को एसएमएस
दरअसल 28 फरवरी को प्रिया डीएवी से गायब हुई थी. उसका पहला फुटेज बेली रोड में मिला था, जब वह स्कूल से निकल कर ऑटो से जा रही थी. फुटेज से पता चला कि उसने स्कूल से निकलने के बाद अपना मोबाइल का स्विच ऑफ कर दिया था. उस समय वह दूसरे मोबाइल से बात कर रही थी. इसके बाद दो मार्च को वह 11.21 बजे किदवईपुरी में देखी गयी है.
इतना ही नहीं, दिनकर गोलंबर के पास तीन मार्च को उसका मोबाइल टावर लोकेशन भी मिला है. उसने गोलंबर इलाके से किसी को एसएमएस किया था. शहर में और भी कुछ स्थान हैं, जहां वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. यह फुटेज पुलिस के हाथ तब लगी, जब वह अपना ठिकाना बदल ली. लेकिन जिस तरह से शहर के कई इलाकों से फुटेज मिली है, उससे साफ है कि प्रिया पटना में ही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement