उस पर शक हुआ, तो दुकानदार व आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया. उसकी झूठ की पोल खुलने पर लोगों ने उसकी पिटाई की. बाद में सूचना मिलने पर पुलिस उसे लेकर थाने चली गयी. वहां पूछताछ में बच्चे ने कहा वह झूठ बोल रहा था. उसने एक और झूठ बोला कि वह सातवीं का छात्र है. फीस जमा करने के लिए उसकी मां ने ही ऐसा करने के लिए कहा था. बार-बार बयान बदल रहे बालक के बारे में छानबीन कर रही है.
Advertisement
झूठ बोल पैसा मांग रहे बच्चे को लोगों ने पीटा
पटना: मां ने फांसी लगा ली है. पिता जी की पहले ही मौत हो चुकी है. कोई रिश्तेदार नहीं है. अंतिम संस्कार करना है. पांच हजार रुपये की मदद कर दीजिए. यह जुमला है एक 12 वर्षीय नाबालिग बच्चे का. वह वीर कुंवर सिंह चौक राजीव नगर में एक किराना दुकान पर पैसे मांग रहा […]
पटना: मां ने फांसी लगा ली है. पिता जी की पहले ही मौत हो चुकी है. कोई रिश्तेदार नहीं है. अंतिम संस्कार करना है. पांच हजार रुपये की मदद कर दीजिए. यह जुमला है एक 12 वर्षीय नाबालिग बच्चे का. वह वीर कुंवर सिंह चौक राजीव नगर में एक किराना दुकान पर पैसे मांग रहा था.
चल रहा है वसूली का गैंग
झूठ का झांसा देकर शहर में वसूली का गैंग चल रहा है. इसमें बच्चे व महिलाएं शामिल हैं. सरगना गांव से बच्चों को ला रहे हैं और उनसे भीख मंगवा रहे हैं. बच्चों के मां-बाप को नौकरी का दिलासा दे रहे हैं व यहां उनसे अनैतिक कार्य करा रहे हैं. इसी कड़ी में वीर कुंवर सिंह चौक से बच्च पकड़ाया है.
तब पकड़ाया था छोटू चोर
हाथ में पॉलीथिन लगा कर महिलाओं के पर्स से मोबाइल चुरानेवाले छोटू चोर को बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने बोरिंग रोड से पकड़ा था. कोतवाली से भी लड़के पकड़े गये थे. तत्कालीन सिटी एसपी शिवदीप लांडे ने रोड पर घूमने वाले बच्चों का वेरिफिकेशन करने का निर्देश दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement