36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा कल से,14.29 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

पटना: मैट्रिक की परीक्षा 17 मार्च (मंगलवार) से शुरू हो रही है. परीक्षा में प्रदेश से 14 लाख 26 हजार 209 परीक्षार्थी शामिल होंगे. नियमित परीक्षार्थियों की संख्या 12 लाख 29 हजार 165 है. इसके अलावा 54 हजार 755 प्राइवेट परीक्षार्थी भी शामिल होंगे. इस बार पिछले साल की तुलना में लगभग डेढ़ लाख अधिक […]

पटना: मैट्रिक की परीक्षा 17 मार्च (मंगलवार) से शुरू हो रही है. परीक्षा में प्रदेश से 14 लाख 26 हजार 209 परीक्षार्थी शामिल होंगे. नियमित परीक्षार्थियों की संख्या 12 लाख 29 हजार 165 है. इसके अलावा 54 हजार 755 प्राइवेट परीक्षार्थी भी शामिल होंगे. इस बार पिछले साल की तुलना में लगभग डेढ़ लाख अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए 1217 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. पटना जिला में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र 70 बनाये गये हैं. सबसे अधिक गया जिला से 70553 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.
परीक्षा हर दिन दो पाली में होगी. पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 12.45 तक और दूसरी पाली 2 बजे से 5.15 बजे तक चलेगी. हर साल परीक्षार्थी की संख्या अधिक होने से मैट्रिक की परीक्षा अब दो पाली में होती है. हर दिन एक विषय की परीक्षा होती है. दो पालियों में परीक्षार्थियों को बांट दिया गया है.17 मार्च से 24 मार्च तक चलने वाली मैट्रिक की परीक्षा में हर दिन आधे परीक्षार्थी प्रथम पाली और आधे परीक्षार्थी द्वितीय पाली में शामिल होंगे. पहली पाली में 7 लाख 21 हजार 195 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वही द्वितीय पाली में 7 लाख 5 हजार 14 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
एक लाख 40 हजार होंगे पूर्ववर्ती छात्र
पूर्ववर्ती छात्रों की संख्या इस बार परीक्षा में कम हुई है. 2014 की बात करें तो लगभग दो लाख पूर्ववर्ती परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे, लेकिन इस बार मैट्रिक में पूर्ववती छात्रों की संख्या 1 लाख 40 हजार 31 हैं. बोर्ड के अनुसार इस बार लगभग 50 हजार परीक्षार्थी की कमी आयी है. रिजल्ट सही तरीके से निकलने और फेल परीक्षार्थी की संख्या कम होने के कारण पूर्ववर्ती छात्र की संख्या हर साल कम होती जा रही है.
प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए मिलेगा 15 मिनट का समय
मैट्रिक के परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा.
इसके अलावा नेत्रहीन परीक्षार्थियों को प्रति घंटे 10 मिनट का अलग से समय दिया जायेगा. नेत्रहीन एवं वैसे विकलांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें समिति द्वारा लेखक रखने की अनुमति दी जायेगी.
31 मार्च से 6 अप्रैल तक होगी प्रायोगिक परीक्षा
विज्ञान और समाज विज्ञान के परीक्षार्थियों के लिए स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षा 31 मार्च से 6 अप्रैल के बीच होगी. विद्यालय द्वारा साइंस के प्रायोगिक परीक्षा के प्राप्तांक और समाज विज्ञान के पाठ्यक्रम प्रोजेक्ट वर्क और 10 निरक्षरों को साक्षर बनाने के प्रोजेक्ट वर्क पर दिये गये आंतरिक प्राप्तांक को जिला शिक्षा कार्यालय में छह अप्रैल तक भेज देना होगा.
मैट्रिक की परीक्षा में हर साल की अपेक्षा सबसे अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा संबंधी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए हर परीक्षा केंद्रों की वीडियो रिकॉर्डिग करवायी जायेगी.
लालकेश्वर प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें