पटना. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता डॉ संजय पासवान ने कहा कि राज्य के महादलित पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को अपमानित करने वालों को नकारें. विद्यापति भवन में सामाजिक संस्था ‘कबीर के लोग’ द्वारा आयोजित काशी राम की 82वीं जयंती समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी के साथ हुए दुर्व्यवहार से महादलितों का क्षेत्रीय दलों से भरोसा उठ गया है. अब महादलितों को अपनी जमीन तलाशनी होगी. उन्होंने कहा कि बिहार के महादलितों को जीतन ब्रांड नेता की आवश्यकता है न कि राम विलास पासवान, मायावती या रमई राम ब्रांड नेता की. बिहार की राजनीति को घमंडी और पाखंडी नेताओं से मुक्त करना होगा, जिसने वंचितों का अपमान किया है. डॉ पासवान ने कहा कि अब क्षेत्रीय दलों से न्याय की कोई गुंजाइश नहीं रह गया है, क्योंकि ये सभी समाजवाद के नाम पर जातिवाद और परिवार का बढ़ावा दिया है. काशी राम को अंबेडकर के सिद्धांतों को सफल प्रयोग करने वाला महान नेता बताया. समारोह को प्रो प्रदीप चौधरी, प्रो रतन लाल, पटना विश्वविद्यालय के प्रो गोविंद कुमार, प्रो बीएन विश्वकर्मा, डा अशोक प्रभाकर, चंपा पासवान आदि ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
मांझी को अपमानित करने वालों को नकारे महादलित: डा संजय
पटना. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता डॉ संजय पासवान ने कहा कि राज्य के महादलित पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को अपमानित करने वालों को नकारें. विद्यापति भवन में सामाजिक संस्था ‘कबीर के लोग’ द्वारा आयोजित काशी राम की 82वीं जयंती समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement