पटना: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, बिहार के अध्यक्ष डॉ (प्रो) राजीव रंजन प्रसाद व मानद सचिव डॉ संजीव रंजन कुमार सिंह के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. आइएमए, राजा बाजार शाखा के तत्वावधान में शनिवार को आइएमए हॉल में आयोजित समारोह का उद्घाटन आइएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विजय शंकर सिंह ने किया.
विशेष सेल का होगा गठन
उन्होंने कहा कि आइएमए की नयी टीम को पूरा समर्थन दिया जायेगा. आइएमए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री प्रसाद ने कहा कि आइएमए मरीजों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करेगा. इसके लिए एक विशेष सेल का गठन किया जायेगा.
जो सभी स्तर पर मरीजों की समस्याओं का अध्ययन कर अपना प्रतिवेदन सरकार को सौंपेगा. स्वागत समारोह के अध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद कुमार ने किया. संचालन राजाबाजार शाखा के सचिव डॉ ब्रजनंदन कुमार ने किया. मौके पर डॉ अजीत कुमार, डॉ सुनील सिंह, डॉ सच्चिदानंद शर्मा, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ शिवेंद्र कुमार सिन्हा, डॉ अरविंद कुमार सिन्हा, डॉ मिथिलेश्वर कुमार, डॉ ज्योति श्रीवास्तव, डॉ केशव कुमार सिंह, डॉ केके मणि, डॉ अशोक कुमार, आदि उपस्थित थे.