कंकड़बाग अंचल के कार्यपालक अभियंता, सफाई निरीक्षकों और वार्ड पार्षदों के साथ की बैठक40 करोड़ की स्वीकृति मिलने के बाद भी मीठापुर- नंदलाल छपरा नाला का नहीं हो रहा निर्माण संवाददाता, पटना बरसात से पहले मीठापुर से नंदलाल छपरा के बीच कच्चे नाले का पक्कीकरण का काम कराये सरकार. सरकार से उक्त मांग शनिवार को विधान सभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण सिन्हा ने की. उन्होंने सरकार से न्यू बाई पास के उत्तर में बने कच्चे नाले की खुदाई और सफाई कराने की भी मांग की है. इस समस्या को ले कर आज उन्होंने कंकड़बाग नगर निगम कार्यालय में कंकड़बाग अंचल के कार्यपालक अभियंता और सफाई निरीक्षकों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि पथ निर्माण विभाग को नाला पक्कीकरण का काम कराना है. इसके लिए 40 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी मिल गयी है, किंतु अभी तक काम शुरु नहीं हुआ है. कंकड़बाग के अशोक नगर जीरो प्वाइंट से टेंपों स्टैंड तक एनबीसीसी नाला का निर्माण भी नहीं कराये जाने पर उन्होंने रोष जताया है. उन्होंने बताया कि एनबीसीसी नाला निर्माण का ठेका जिस अभिकर्ता को दिया गया था, वह मिट्टी खोद कर भाग गया. उन्होंने निगम अधिकारियों से कंकड़बाग के सभी बॉक्स नाले और भू-गर्भ नाले की सफाई कराने, अशोक नगर जीरो प्वाइंट के पश्चिम की तरफ धंसे नाले, बादशाही नाला और योगीपुर से पहाड़ी संप तक नाले की सफाई जल्द-से-जल्द कराने की मांग की. कार्यपालक अभियंता के साथ हुई बैठक में वार्ड पार्षद संजीत, तोता चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि सुजीत यादव, प्रसून शर्मा, राज कुमार, रवि सिंह, गिरिश पांडेय, मनोज कुमार मुन्ना, जीतेंद्र सिंह पिंटू, हीरा सिंह, दिलीप मिश्रा और ललन सहनी भी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मीठापुर-नंदलाल छपरा नाला का शीघ्र निर्माण कराये सरकार : अरुण सिन्हा
कंकड़बाग अंचल के कार्यपालक अभियंता, सफाई निरीक्षकों और वार्ड पार्षदों के साथ की बैठक40 करोड़ की स्वीकृति मिलने के बाद भी मीठापुर- नंदलाल छपरा नाला का नहीं हो रहा निर्माण संवाददाता, पटना बरसात से पहले मीठापुर से नंदलाल छपरा के बीच कच्चे नाले का पक्कीकरण का काम कराये सरकार. सरकार से उक्त मांग शनिवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement