पटना. भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उपवास पर बैठने को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने ‘वातानुकूलित माहौल में उपवास की नौटंकी’ करार दिया है. शनिवार को उन्होंने कहा कि वातानुकूलित माहौल में बैठ कर खेत-खलिहानों में पसीना बहाने वाले किसानों के हित की बात करना नीतीश कुमार की नयी नौटंकी है. इसके सारे पात्र पहले से ही बेनकाब हो चुके हैं. सच तो यह है कि उपवास का नाटक कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसानों के जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं. एक तरफ किसान जहां 900 रुपये क्विंटल की दर से धान बेचने पर मजबूर हो रहे हैं, वहीं सरकार की उपेक्षा नीति के कारण उनके मन में आत्म हत्या की भी बात उठ रही है. यदि ऐसा हुआ, तो इसके लिए सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार जिम्मेवार होंगे. किसानों को बोनस की राशि नहीं मिली है, कोषागारों से राशि की निकासी नहीं हो रही, अधिकतर धान क्रय केंद्र कागजों पर ही चल रहे हैं और अधिकारी किसानों के निशाने पर हैं. उपवास के नाम पर जनता के मूल मुद्दों से ध्यान हटाने का प्रयास कर रहें नीतीश कुमार. उन्होंने कहा है कि यदि किसानों की सही मायनों में नीतीश कुमार को चिंता है, तो वे शत-प्रतिशत धान खरीद सुनिश्चित कराये और किसानों को बोनस दे. भूमि अधिग्रहण बिल से किसानों को नुकसान नहीं, लाभ होगा, इस सच से कोई इनकार नहीं कर सकता.
BREAKING NEWS
वातानुकूलित माहौल में उपवास की नौटंकी कर रहें नीतीश : मंगल पांडेय
पटना. भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उपवास पर बैठने को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने ‘वातानुकूलित माहौल में उपवास की नौटंकी’ करार दिया है. शनिवार को उन्होंने कहा कि वातानुकूलित माहौल में बैठ कर खेत-खलिहानों में पसीना बहाने वाले किसानों के हित की बात करना नीतीश कुमार की नयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement