Advertisement
डाला टूटने से मजदूर की मौत
कंकड़बाग के न्यू बाइपास में ट्रक ने ट्रैक्टर में पीछे से मारी टक्कर पटना : कंकड़बाग थाने के न्यू बाइपास के चांगड़ मोड़ पर सुबह दस बजे तीव्र गति से आ रहे ट्रक (संख्या यूपी 71 बी 3071) ने अपने आगे जा रहे ट्रैक्टर (संख्या बीआर 0 जीबी 1607) में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार […]
कंकड़बाग के न्यू बाइपास में ट्रक ने ट्रैक्टर में पीछे से मारी टक्कर
पटना : कंकड़बाग थाने के न्यू बाइपास के चांगड़ मोड़ पर सुबह दस बजे तीव्र गति से आ रहे ट्रक (संख्या यूपी 71 बी 3071) ने अपने आगे जा रहे ट्रैक्टर (संख्या बीआर 0 जीबी 1607) में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी. इससे ट्रैक्टर का डाला टूट गया और उस पर सवार 35 वर्षीय मजदूर संजीत राय (दीदारगंज) गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं ट्रैक्टर चालक को मामूली चोट आयी है. इधर पुलिस ने ट्रक व ट्रैक्टर दोनों को जब्त कर लिया है. ट्रक पर बालू लदा था. इसके साथ ही ट्रक चालक जीते (बिहटा निवासी) को पकड़ लिया गया है. मजदूर के छोटे भाई रामनाथ राय के बयान पर कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
अनिसाबाद की ओर से आ रहे थे वाहन : जानकारी के अनुसार अनिसाबाद की ओर से ही ट्रक व ट्रैक्टर आ रहे थे. ट्रक चालक का कहना है कि एक बस उसकी गाड़ी में लगभग सट गयी थी और उसे बचाने के चक्कर में उसकी गाड़ी ट्रैक्टर से टकरा गयी. अगर बस में टक्कर हो जाती तो 30-40 लोग घायल हो सकते थे. एसपी (पूर्वी) सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है. घटना की छानबीन की जा रही है.
जाम कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा
घटना के विरोध में गुस्साये लोगों ने न्यू बाइपास जाम कर दिया. जब पुलिस पहुंची, तो असामाजिक तत्वों ने पथराव कर माहौल को खराब करने का प्रयास किया. सदर डीएसपी रमाकांत प्रसाद व कंकड़बाग थानाध्यक्ष अतनु दत्ता की टीम ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. इस दौरान न्यू बाइपास के दोनों फ्लैंक में जाम लग गया. वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. काफी मशक्कत के बाद जाम हटा.
महज 12 दिन पहले हुई थी बेटी
संजीत को 12 दिन पहले ही एक बेटी हुई थी. उसका नामकरण भी नहीं हुआ है. उसकी पत्नी सुनीता की तबीयत खराब है और वह अभी बेड पर ही है. संजीत को कुल तीन बेटियां हैं. मृतक को एक भाई रामनाथ है, पर संजीत ही परिवार का कमाने वाला इकलौता सहारा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement