17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राचार्य देते हैं मानसिक पीड़ा, प्राध्यापिका ने लगाया आरोप

पटना : पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा पर एनोटॉमी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ रेखा सिन्हा ने मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला ने आरोप की कॉपी प्राचार्य कार्यालय के साथ ही महिला आयोग को भी भेजी है. आवेदन में पीड़िता ने प्राचार्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉ […]

पटना : पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा पर एनोटॉमी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ रेखा सिन्हा ने मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला ने आरोप की कॉपी प्राचार्य कार्यालय के साथ ही महिला आयोग को भी भेजी है.
आवेदन में पीड़िता ने प्राचार्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉ सिन्हा बार-बार बिना किसी कारण से मुङो प्रताड़ित करते हैं. इसके पीछे उनका क्या मकसद है, यह मुङो नहीं पता है. महिला के आरोप के बाद आयोग ने प्राचार्य को नोटिस भेजा है और हाजिर होने को कहा है.
यह है मामला
सूत्रों के अनुसार गुरुवार की दोपहर प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा एनोटॉमी पहुंचे, वहां छात्र-छात्रएं पढ़ाई कर रही थीं, इसके कारण विभाग में काफी भीड़ थी. प्राचार्य ने पूछा कि इतनी भीड़ क्यों है और यहां खड़ी होकर क्या कर रही हैं. इसके बाद डॉ रेखा ने कहा कि सर बॉडी की कमी है. इतना कहते ही प्राचार्य उग्र हो गये और वे डॉ रेखा को डांटने लगे. उन्होंने गुस्से में कहा कि पढ़ाना रहता नहीं है और कोई समय पर आता नहीं है. अभी हमको बता रहे हैं कि बॉडी नहीं है. पहले अपने एचओडी से बात करो, फिर हमसे करना. डॉ रेखा ने कहा कि सर हम गलत नहीं कह रहे हैं.
पिछले दो दिनों से हम औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान अधिकांश चिकित्सक समय से नहीं आते हैं और जो आते हैं वे ठीक से नहीं पढ़ाते हैं. ऐसे में हम अगर किसी को हल्का डांट देते हैं, तो इस पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया जाता है. इस मामले में कोई सच्चई नहीं है. इसकी जांच करा लें. हमने ऐसा कुछ नहीं किया है जिसके कारण मुङो कहीं शर्मिदा होना पड़े.
डॉ एसएन सिन्हा, प्राचार्य, पीएमसीएच
वे बार-बार हमें प्रताड़ित करते हैं. गुरुवार को भी हम पढ़ा रहे थे, तो हमारे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. डॉ रेखा सिन्हा, सहा प्राध्यापिका, एनाटॉमी विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें