– राजेंद्र नगर के साईं अस्पताल की घटना – कंकड़बाग थाने में परिजनों ने दी लिखित शिकायत संवाददाता, पटनाकंकड़बाग थाने के राजेंद्र नगर के समीप साईं अस्पताल में अनिता (25) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने हंगामा किया और स्थानीय थाने में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मामला भी दर्ज करा दिया. परिजनों का आरोप था कि दूसरे मरीज की रिपोर्ट के आधार पर अनिता का इलाज किया गया. इस कारण उसकी मौत हुई. इलाज के लिए तमाम पैसे भी वसूले गये. इस संबंध में महिला के बहनोई रामबाबू (चंडी निवासी) ने कंकड़बाग थाने में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. रामबाबू का कहना है कि मरीज नौ मार्च को अस्पताल में अनिता ( नगर नौसा, नालंदा) एडमिट हुई थी. उसका इलाज किया जाने लगा और दूसरे मरीज की रिपोर्ट लगा दी गयी. इसके बाद उन लोगों से दवा की कीमत ली गयी. रामबाबू ने बताया कि अनिता व उसके पति नरेंद्र अहमदाबाद में रहते थे. इस संबंध में कंकड़बाग थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. अनिता के भाई ब्रजेश ने बताया कि वे लोग होली में घर आये थे और अनिता को बुखार व उल्टी की शिकायत हुई थी. इसके बाद साईं अस्पताल में भरती कराया गया. इसी बीच इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. कोट परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. दूसरे की रिपोर्ट पर इलाज हुआ है. यह अनुसंधान का विषय है कि रिपोर्ट गलती से लगी है या फिर उसी रिपोर्ट के आधार पर इलाज किया गया है. अतनु दत्ता, थानाध्यक्ष कंकड़बाग
BREAKING NEWS
दूसरे की रिपोर्ट पर हुआ इलाज, महिला की मौत
– राजेंद्र नगर के साईं अस्पताल की घटना – कंकड़बाग थाने में परिजनों ने दी लिखित शिकायत संवाददाता, पटनाकंकड़बाग थाने के राजेंद्र नगर के समीप साईं अस्पताल में अनिता (25) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने हंगामा किया और स्थानीय थाने में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मामला भी दर्ज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement