लाइफ रिपोर्टर @ पटना पटना वीमेंस कॉलेज में बीएड की स्टूडेंट्स को कम्यूनिकेशन एड स्किल की क्लास दी जा रही हैं. जिसके अंतर्गत स्टूडेंट्स ने और भी विभिन्न प्रकार के एक्टबिटिज सिख रही है. पटना वीमेंस कॉलेज बीएड की करीबन 100 छात्राओं ने हिस्सा लिया.छात्राओं को दो भाग में बांट दिया गया, ग्रुप ए और ग्रुप वी . साथ ही साथ क्लास को तीन पार्ट में चलायी गयी. एक्सट्रा क्लास 9 मार्च से 14 मार्च तक का क्लास चलाया जा रहा है. जिसमें लड़कियों ने अपना भरपूर सहयोग दिया. सभी स्टूडेंट्स भी काफी उत्साहित हो कर क्लास कर रही है. एक्सट्रा क्लास का मुख्य कारण छात्राओं को वेल डेवलप करना. साथ ही साथ उनके पर्सनैलिटी को निखारना हैं. चार शिक्षकों द्वारा एक्सट्रा क्लास लिया गया. जिसमें मिनती चकलानविस, कृतीका चटर्जी, इजया यादव, असरीता कानडुलाना आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.. इस दौरान सभी ने कम्यूनिकेशन एंड स्किल की क्लास की. गुड लिसनिंग स्किल, लेटर राइटिंग, फोटो लेंगबेज, स्पीकिंग स्किल, बर्ड मेकिंग, डेडीकेशन एड रीडिंग बुक, टीप ऑन राइटिंग सीबी, प्रिपेयरींग फार इंटरव्यू , आदि चीजों की जानकारी क्लास में दी गयी. जिससे छात्राओं की पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के साथ- साथ ऑल राउंड डेवलपमेंट भी हो सके. एक्सट्रा क्लास के अंत दिन 14 फरवरी को सभी स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट दिया जायेगा, ताकि स्टूडेंट्स को इसका लाभ मिल सके. कार्यक्रम कोडिनेटर मास कम्यूनिकेशन विभागाध्यक्ष मिनती चकलानविस एवं अग्रेंजी विभागाध्यक्ष डॉ उपासना सिंह ने छात्राओं को काफी कुछ अच्छे- अच्छे कम्यूनिकेशन स्किल की बातें बतायी.
BREAKING NEWS
पटना वीमेंस कॉलेज बीएड
लाइफ रिपोर्टर @ पटना पटना वीमेंस कॉलेज में बीएड की स्टूडेंट्स को कम्यूनिकेशन एड स्किल की क्लास दी जा रही हैं. जिसके अंतर्गत स्टूडेंट्स ने और भी विभिन्न प्रकार के एक्टबिटिज सिख रही है. पटना वीमेंस कॉलेज बीएड की करीबन 100 छात्राओं ने हिस्सा लिया.छात्राओं को दो भाग में बांट दिया गया, ग्रुप ए और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement