पटना. 14 मार्च को जदयू के धरना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी से मानसिक रूप से तैयार हो गये हैं. धरना 24 घंटे के लिए आयोजित किया गया है. इसे देखते हुए सात सकरुलर रोड से वह सुबह उठकर ही पार्टी कार्यालय के लिए निकल पड़ेंगे.
विधानपरिषद के अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि धरना स्थल पर ही सभी तरह की तैयारी की जायेगी. चेयर नहीं रहेगा. टेबलवाले मंच पर गद्दा रहेगा. बायीं ओर भजन गानेवाले रहेंगे. मीडिया के लिए भी व्यवस्था होगी. रात में भी वहीं रहना होगा.