दानापुर पुलिस ने एक ही परिवार के तीन आरोपितों को पकड़ा है. दानापुर की मंगलम कॉलोनी के हरी पैलेस के फ्लैट संख्या 303 निवासी संतोष सिंह के 20 वर्षीय पुत्र सौरभ पिता के साथ नया टोला मोड़ पर एक मोबाइल दुकान पर रिचार्ज कराने गया था. दुकान के पास रवि का मकान है. सौरभ ने अपनी बाइक रवि के घर के सामने खड़ी की. इस पर रवि ने विरोध किया.
Advertisement
बीबीए छात्र की गोली मार हत्या
पटना/फुलवारीशरीफ/दानापुर: बेली रोड के नया टोला मोड़ पर गुरुवार की रात करीब 7.30 बजे बीआइटी में बीबीए तृतीय वर्ष के छात्र सौरभ कुमार सिंह (20) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. एक गोली कनपट्टी तथा दूसरी गोली सीने में मारी गयी है. विवाद घर के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर हुआ. दानापुर […]
पटना/फुलवारीशरीफ/दानापुर: बेली रोड के नया टोला मोड़ पर गुरुवार की रात करीब 7.30 बजे बीआइटी में बीबीए तृतीय वर्ष के छात्र सौरभ कुमार सिंह (20) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. एक गोली कनपट्टी तथा दूसरी गोली सीने में मारी गयी है. विवाद घर के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर हुआ.
इसी बात पर बहस हुई और फिर रवि उसके भाई राहुल व चंदन ने पहले मारपीट की, फिर गोली मार दी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया़ वहां से उसे पीएमसीएच रेफर किया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने डीएसपी राजेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच़े थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि ललिता राय उसके पुत्र रवि व राहुल को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है़ चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या के बाद आरोपित उलटे मारपीट का मामला दर्ज कराने दानापुर थाना पहुंचे थे. मृतक की मां टीचर हैं और वे लोग बक्सर के मूल निवासी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement