27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ विद्युत इंजीनियरों का तबादला

पटना: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के नौ विद्युत इंजीनियरों का तबादला किया गया है. साथ ही पांच विद्युत अभियंताओं का निलंबन वापस लेकर उनको नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इस संबंध में कंपनी के डीजीएम (एचआर) अरुण कुमार सिन्हा ने अधिसूचना जारी कर दी है. शुक्रवार को अधिसूचना के मुताबिक कोसी आपूर्ति क्षेत्र सहरसा […]

पटना: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के नौ विद्युत इंजीनियरों का तबादला किया गया है. साथ ही पांच विद्युत अभियंताओं का निलंबन वापस लेकर उनको नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इस संबंध में कंपनी के डीजीएम (एचआर) अरुण कुमार सिन्हा ने अधिसूचना जारी कर दी है.

शुक्रवार को अधिसूचना के मुताबिक कोसी आपूर्ति क्षेत्र सहरसा के डीजीएम सह अधीक्षण अभियंता जितेंद्र कुमार भानू को कंपनी मुख्यालय में एमपी लैड्स/ सीएम लैड्स सेल की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. आपूर्ति क्षेत्र सहरसा के अधीक्षण अभियंता बलराम सिंह कोसी आपूर्ति क्षेत्र सहरसा के उप महाप्रबंधक सह अधीक्षण अभियंता की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे.

समस्तीपुर अंचल के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार मिश्र को अधीक्षण अभियंता एसएंडपी सेल मुख्यालय भेजा गया है. मिथिला विद्युत आपूर्ति क्षेत्र के उपमहाप्रबंधक सह अधीक्षण अभियंता अरविंद प्रसाद समस्तीपुर अंचल की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे. साथ ही कार्यपालक अभियंता टीआरडब्ल्यू सहरसा के सुदामा राय को कार्यपालक अभियंता टीआरडब्ल्यू सुपौल, सेंट्रल स्टोर मुजफ्फरपुर के कार्यपालक अभियंता नरेश प्रसाद मोदी को कार्यपालक अभियंता टीआर डब्ल्यू सहरसा, सहायक अभियंता टीआरडब्ल्यू दरभंगा प्रदीप कुमार रजक को सहायक अभियंता (ओएंडएम) मुख्यालय, सहायक अभियंता सेंट्रल स्टोर समस्तीपुर अजीत कुमार को सहायक अभियंता एडीबी सेल जबकि सहायक अभियंता टीआरडब्लू कटिहार वरुण कुमार को सहायक अभियंता ग्रामीण विद्युतीकरण सेल मुख्यालय में तैनात किया गया है.

निलंबन की सजा ङोल रहे पांच सहायक अभियंताओं का निलंबन खत्म कर उन्हें विभिन्न पदों पर पदस्थापित किया गया है. अधिसूचना के मुताबिक सहायक अभियंता (जीटीओ) उमेश प्रसाद गुप्ता को सहायक अभियंता टीआरडब्ल्यू कटिहार, जिंदा लाल महतो को सहायक अभियंता सेंट्रल स्टोर समस्तीपुर, केडी शर्मा को सहायक अभियंता सेंट्रल सेल मुजफ्फरपुर, जनार्दन प्रसाद सिंह को सहायक अभियंता टीआरडब्ल्यू छपरा और धनंजय कुमार सिंह को सहायक अभियंता बीआरजीएफ सेलकंपनी मुख्यालय में जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें