दहशत के माहौल में रहने पर बिहार की जनता को मजबूर करना जदयू को भारी पड़ेगा. उक्त बातें मंगलवार को विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहीं. उन्होंने कहा है कि सूबे की कानून-व्यवस्था को भगवान भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता. पटना सिटी, सारण, औरंगाबाद, नौबतपुर, जानीपुर और गया में गोली चलाने और मर्डर की घटनाएं डराने वाली हैं. पटना सिटी अनुमंडल में दो माह में आठ हत्या दर्ज हुई.
पुलिस अब-तक मात्र एक मामले को ही सुलझा पायी है. आंकड़े बताते हैं कि अपराधी इस लिए बेखौफ होते जा रहे हैं, क्योंकि हत्या और अपहरण जैसे मामलों में भी कोई गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है.