लेकिन, दवा की सप्लाइ अब तक नहीं हो पायी है. मंगलवार को एक मरीज ने फैक्टर के लिए परिसर में जम कर हंगामा भी किया. बाद में अस्पताल प्रशासन के समझाने पर मरीज शांत हुआ. दूसरी ओर एंटी रेबिज का भी हाल कुछ ऐसा ही हैं, जो बिहार के लगभग अस्पतालों में खत्म हो गयी है. बार-बार निगम को रिमाइंडर दिया जा रहा है, लेकिन अस्पताल में नहीं पहुंच रहा है. शहरी पीएचसी, एपीएचसी व अनुमंडलीय अस्पतालों के ओपीडी में कब्ज, खांसी, बुखार की दवा तक खत्म हो गयी है.
Advertisement
एक माह से बंद है दवाओं की सप्लाइ, हीमोफीलिया व एंटी रेबिज की दवा खत्म
पटना: बिहार के सरकारी अस्पतालों में दवा की किल्लत बढ़ती जा रही है. बावजूद इसके दवा खरीद को लेकर सिर्फ बैठक कर निर्देश दिये जा रहे हैं. इससे सबसे अधिक परेशानी हीमोफीलिया व एंटी रेबिज लेनेवाले मरीजों को हो रही हैं. मेडिकल कॉलेज में हीमोफीलिया फैक्टर 8 व 9 खत्म हैं, जिसको लेकर सभी मेडिकल […]
पटना: बिहार के सरकारी अस्पतालों में दवा की किल्लत बढ़ती जा रही है. बावजूद इसके दवा खरीद को लेकर सिर्फ बैठक कर निर्देश दिये जा रहे हैं. इससे सबसे अधिक परेशानी हीमोफीलिया व एंटी रेबिज लेनेवाले मरीजों को हो रही हैं. मेडिकल कॉलेज में हीमोफीलिया फैक्टर 8 व 9 खत्म हैं, जिसको लेकर सभी मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से एक माह पहले ही बीएमएसआइसीएल को पत्र लिखा गया है.
पीएमसीएच ओपीडी में 18 और इंडोर में 80 दवाइयां मौजूद
मंगलवार को पीएमसीएच ओपीडी में 18 और इंडोर में 80 दवाइयां मौजूद है. सरकार की योजना के मुताबिक अस्पताल के ओपीडी में कम-से-कम 42 दवाइयां और इंडोर मरीजों के लिए 122 दवाइयां होनी चाहिए, लेकिन पिछले एक माह से ओपीडी व इंडोर में दवाइयां नहीं हैं. मंगलवार को दवा के लिए दोबारा से रिमाइंडर भेजा गया है.
एंटी रेबिज खत्म होने के बाद बीएमएसआइसीएल से दवा की मांग हुई है, लेकिन अभी तक दवा नहीं आया है. जिससे यह निर्देश दिया गया है कि सभी प्रभारी रोगी कल्याण समिति के मद से 15 हजार तक का एंटी रेबिज दवा खरीद ले और इसकी सूचना सिविल सजर्न कार्यालय में दें. अगले दो दिनों में एंटी रेबिज अस्पताल स्तर पर खरीद ली जायेगी.
डॉ केके मिश्र, सिविल सजर्न
हीमोफीलिया का फैक्टर खत्म हो गया है और इसके लिए बीएमएसआइसीएल को पत्र लिखा गया है. यह दवा इतनी महंगी है कि लोकल स्तर पर इसकी खरीद नहीं हो सकती है. जहां तक एंटी रेबिज की बात है इसकी सप्लाइ भी नहीं हो रही है, लेकिन इसकी खरीद की प्रक्रिया हो रही है.
डॉ लखींद्र प्रसाद, अधीक्षक, पीएमसीएच
हीमोफीलिया व एंटी रेबिज जल्द अस्पताल पहुंच जायेगी. दवा खरीद का काम तेजी से हो रहा है और बहुत जल्द परेशानी खत्म हो जायेगी.
डीके शुक्ला, एमडी, बीएमएसआइसीएल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement