48 पार्किग स्थलों का न ही आवंटन किया गया और न ही निगम प्रशासन अपने स्तर से पार्किग स्थलों को चालू किया.नगर आवास विकास विभाग ने निगम प्रशासन को आदेश दिया था कि पार्किग का आवंटन नहीं होता है, तो निगम अपने स्तर से पार्किग चालू करने के साथ साथ शुल्क भी वसूल करेगा. तत्कालीन नगर आयुक्त ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को पार्किग चालू करने का निर्देश दिया था, लेकिन दस माह बाद निगम प्रशासन ने अपने स्तर से सिर्फ एक बोरिंग कैनाल रोड की पार्किग शुरू की.
Advertisement
51 पार्किग स्थल चिह्न्ति, आवंटन तीन का
पटना: निगम क्षेत्र में यातायात व्यवस्थित करने और सड़कों पर जैसे-तैसे वाहन खड़े नहीं हो. इसको लेकर निगम प्रशासन ने दो वर्ष पहले 51 पार्किग स्थलों को चयनित किया. चयनित पार्किग स्थलों की सूची एक वर्ष तक फाइल में ही दबी रही. दूसरे वर्ष यानी वित्तीय वर्ष 2014-15 में सिर्फ तीन पार्किग स्थलों का ही […]
पटना: निगम क्षेत्र में यातायात व्यवस्थित करने और सड़कों पर जैसे-तैसे वाहन खड़े नहीं हो. इसको लेकर निगम प्रशासन ने दो वर्ष पहले 51 पार्किग स्थलों को चयनित किया. चयनित पार्किग स्थलों की सूची एक वर्ष तक फाइल में ही दबी रही. दूसरे वर्ष यानी वित्तीय वर्ष 2014-15 में सिर्फ तीन पार्किग स्थलों का ही आवंटन किया गया. बोरिंग कैनाल रोड के सिर्फ छोटे से हिस्से में पार्किग शुल्क निगम प्रशासन अपने स्तर से वसूल कर रहा है.
बोरिंग कैनाल रोड से राजापुर पुल तक तीन सफाई पर्यवेक्षकों को पार्किग शुल्क वसूली की जिम्मेवारी दी गयी है. पंत भवन से लेकर बोरिंग रोड चौराहा तक एक सफाई पर्यवेक्षक को जिम्मेवारी दी गयी है. इससे रोजाना निगम को सिर्फ तीन हजार रुपये राजस्व मिलता है जबकि आइडिया ऑफिस के सामने स्थित पार्किग में एक साथ 10 कार और 25 मोटरसाइकिल खड़ी होती हैं. इन वाहनों के 12 घंटे का हिसाब करेंगे, तो रोजाना औसतन 25 से 27 सौ रुपये वसूली हो सकती है. बगल की पार्किग में मोटरसाइकिल के साथ ठेला दुकानदारों का कब्जा है. इन दुकानदारों से भी रोजाना वसूली हो रही है. राजस्व वसूली की निगरानी की जिम्मेवारी राजस्व पदाधिकारी की है, लेकिन उन्होंने सफाई पर्यवेक्षकों के हवाले ही इसे छोड़ दिया है.
निगम क्षेत्र में तीन पार्किग का आवंटन हुआ है,जो क्रमश: नूतन राजधानी अंचल,बांकीपुर अंचल और कंकड़बाग अंचल के अधीन है. पार्कि गस्थल फ्रेजर रोड के महाराजा कॉम्प्लेक्स के समीप, दिनकर गोलंबर से वैशाली गोलंबर और राजेंद्र नगर पुल से केंद्रीय विद्यालय के समीप तक शामिल है. अब चालू वित्त वर्ष समाप्त हो रहा है,तो नये वित्तीय वर्ष में आवंटन को लेकर प्रक्रिया शुरू हो रही है.
जिन पार्किग स्थलों का आवंटन नहीं हुआ है. उन पार्किग स्थलों की सूची बन रही है. दो से तीन दिनों पर आवंटन के लिए सूचना जारी की जायेगी ताकि नये वित्तीय वर्ष की शुरुआत में पार्किग का आवंटन हो सके.
राजीव रंजन, उप नगर आयुक्त (राजस्व)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement