पटना बिजली प्रोजेक्ट वर्क को लेकर बुधवार को शहर के कई मुहल्लों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रहेगी. पेसू इंजीनियरों से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान आइटीआइ फीडर से जुड़े पाटलिपुत्रा पीएसएस, बेऊर बाइपास फीडर से जुड़े बाइपास फीडर व पाटलिपुत्रा इंडस्ट्रियल फीडर से जुड़े पाटलिपुत्रा पीएसएस को बंद रखा जायेगा.
इसकी वजह से कुर्जी मोड़, कुर्जी बालू पर, गांधी मार्केट, आइटीआइ, जंगली पीर, हामिदपुर, शिवपुरी, उड़ान टोला, रघुनाथ टोला, भिखाचक, बाइपास रोड, हरनीचक, अली नगर, साईं चक , महावीर कॉलोनी व इंडस्ट्रियल एरिया तथा नेहरू नगर इलाके में बिजली गुल रहेगी.