पटना . पटना जिले में कक्षा एक से पांच तक 2600 रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. हिंदी में 1302 और उर्दू में 1298 पदों पर बहाली की जानी है. प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली का शिड्यूल तैयार कर लिया गया है.
विभाग के निर्देश के अनुसार तय तिथि को बहाली प्रक्रिया पूरी कर ली जानी है. 19 से 29 मार्च तक नियोजन की तिथि निर्धारित है. 19-21 मार्च तक आपत्तियां दर्ज कर उनका निराकरण कर लिया जायेगा. मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 22 मार्च को होगा. इसके बाद सूची का अनुमोदन कर इसे वेबसाइट पर डाल दिया जायेगा और 29 मार्च को नियोजन पत्र जारी कर दिया जायेगा.
जिला स्थापना कार्यक्रम पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार 28 फरवरी तक नियोजन किया जाना था.