– मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन संवाददाता, पटना नालंदा मेडिकल कॉलेज एलुमनी एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को डॉ अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक के बाद कार्यकारिणी के संचालन समिति के चेयरमैन सह प्रवक्ता डॉ विमल कारक एवं आयोजक सचिव डॉ नरेश भीम सरिया ने बताया कि एनएमसीएच का 45वां स्थापना दिवस दो अप्रैल को मनाया जायेगा, जिसमें 600 से अधिक पूर्ववर्ती छात्र जुटेंगे. उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस समारोह के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह को आमंत्रण पत्र भेजा गया है. प्रथम सत्र में वैज्ञानिक सत्र के साथ स्मारिका का विमोचन किया जायेगा. डॉ भीम सरिया ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा, इसके अलावे वैसे चिकित्सक व शिक्षक को भी सम्मानित किया जायेगा, जिनकी पढ़ाई एनएमसीएच से हुई. लेकिन, बाद में उन्होंने एनएमसीएच का नाम देश-दुनिया में रोशन किया. बैठक में डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह, डॉ उमाकांत प्रसाद सिंह, डॉ मानवेंद्र कुमार, डॉ अशोक कुमार सिन्हा, डॉ शैलेंद्र तिवारी, डॉ श्रविल कुमारी, डॉ अनिल कुमार सिंह सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे.
एनएमसीएच का स्थापना दिवस दो को, जुटेंगे 600 से अधिक पूर्ववर्ती छात्र
– मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन संवाददाता, पटना नालंदा मेडिकल कॉलेज एलुमनी एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को डॉ अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक के बाद कार्यकारिणी के संचालन समिति के चेयरमैन सह प्रवक्ता डॉ विमल कारक एवं आयोजक सचिव डॉ नरेश भीम सरिया ने बताया कि एनएमसीएच का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement