35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जू में दोनों गेटों का हो रहा मरम्मत

लाइफ रिपोर्टर@पटनापटना जू में लोगों को आने और जाने के लिए दो गेट खुले रहते हैं. गेट नंबर एक और दो से हर किसी का आना जाना रहता है, जो कि जू का मुख्य द्वार भी कहलाता है, लेकिन पिछले कई सालों से दोनों गेट पर किसी तरह का काम नहीं किया गया था, जिससे […]

लाइफ रिपोर्टर@पटनापटना जू में लोगों को आने और जाने के लिए दो गेट खुले रहते हैं. गेट नंबर एक और दो से हर किसी का आना जाना रहता है, जो कि जू का मुख्य द्वार भी कहलाता है, लेकिन पिछले कई सालों से दोनों गेट पर किसी तरह का काम नहीं किया गया था, जिससे गेट कमजोर हो गये थे और इसके छत की छड़ खराब होने लगी थी. ऐसे में कोई घटना होने की आशंका होने से पहले इसकी मरम्मत शुरू हो गयी है. दोनों गेट को ठीक करने के लिए जू प्रशासन ने कुछ दिनों पहले इसका प्रपोजल भेजा, जो पास हो गयी. इसका काम होली के पहले से शुरू हो गया है.स्टील की बनेगी रेलिंगजू का गेट काफी पुराना था. इसलिए इसमें लगाये गये लोहे का छज्जा और इसके छत खराब होने लगे थे. इसलिए अब इसे हटा कर रॉड लगाया जा रहा है, जो देखने में भी अच्छा लगे. हालांकि फिलहाल गेट के लूक में कोई चेंजेज नहीं की जा रही है, लेकिन इसे मजबूत करने में कोई कसर नहीं की जा रही. दोनों गेट बनने में करीब दस दिन से ज्यादा लग जायेंगे. इसमें सात लाख रुपये खर्च की जा रही है.कोटअभी जू के पहलेगेट का काम चल रहा हैै. इसके बाद दो नंबर गेट में काम लगेगा. फिलहाल इसकी मरम्मत हो रही है. गेट के लूक में अभी कोई बदलाव नहीं होगा.एस चंद्र शेखर, जू डायरेक्टरगेट काफी पुराना हो चुका है. ऊपर का छज्जा कमजोर हो गया था. इसलिए इस पर ध्यान देते हुए इसमें स्टील का रॉड लगाया जा रहा है. साथ ही गेट के हर पार्ट को मजबूत बनाया जा रहा है.मनोज कुमार, रेंज ऑफिसर पटना जू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें