Advertisement
टकराव के मूड में पीयू कर्मी आज से शुरू होगा आंदोलन
पटना: पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री की चेतावनी के बावजूद कर्मचारी यूनियन मंगलवार को ढाई बजे के बाद से कुलपति के सामने प्रदर्शन के फैसले पर अडिग है. कर्मचारियों ने अनुसार उन्होंने विवि प्रशासन को काफी समय दिया, लेकिन मांगों को पूरी करने के बजाय टालमटोल होता रहा है. इस हड़ताल से पीयू […]
पटना: पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री की चेतावनी के बावजूद कर्मचारी यूनियन मंगलवार को ढाई बजे के बाद से कुलपति के सामने प्रदर्शन के फैसले पर अडिग है. कर्मचारियों ने अनुसार उन्होंने विवि प्रशासन को काफी समय दिया, लेकिन मांगों को पूरी करने के बजाय टालमटोल होता रहा है. इस हड़ताल से पीयू में मंगलवार से शुरू होनेवाली सेकेंड इयर की परीक्षाएं बाधित हो सकती हैं. इधर पीयू प्रशासन भी सख्त है और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
36 घंटे का अनशन करेंगे सीनेट सदस्य
पटना विवि कर्मचारियों की ओर से सीनेट के एक मात्र सदस्य रघुराम शर्मा मंगलवार से 36 घंटे का अनशन करेंगे. रघुराम ने कहा कि कर्मचारियों पर कुलपति ‘नो वर्क नो पे’ लगाते हैं, तो कर्मचारी भी ‘नो पे नो वर्क’ का फॉमरूला अपनायेंगे. कुलपति की तानाशाही नहीं चलेगी. कैंपस में प्रदर्शन करना कोई गैर कानूनी काम नहीं है, बल्कि कर्मचारियों का जनतांत्रिक अधिकार है. कर्मचारी संघ के महासचिव रणविजय के अनुसार 10 मार्च से प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रदर्शन तक तक जारी रहेगा, जब तक 32 सूत्री मांगों को नहीं मान लिया जाता है.
क्या कहा था कुलपति ने
पटना विश्वविद्यालय के वीसी प्रो वाइसी सिम्हाद्री ने रविवार को कहा था कर्मचारियों को प्रदर्शन करना है, तो अशोक राजपथ या गांधी मैदान में जाकर करें. पीयू मुख्यालय या कॉलेज कैंपस में प्रदर्शन करने पर कर्मचारियों पर कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी. प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों की सैलरी काट ली जायेगी और उनकी नौकरी भी जा सकती है. वीसी के अनुसार एसोसिएशन द्वारा कुछ विधायक और विधान पार्षद भी संघ में शामिल किया गया है. पीयू प्रशासन ऐसे किसी भी आउट साइडर से किसी भी प्रकार की वार्ता नहीं करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement