पटना:राज्यपाल सह कुलाधिपति डीवाइ पाटील ने मगध विवि में 2012 में हुई 21 प्राचार्यो की नियुक्ति व बीआरए बिहार विवि में स्नातक की परीक्षा के आयोजन के मामले में जांच का आदेश दिया है. दोनों मामलों की जांच का जिम्मा रिटायर आइएएस बीबी लाल को सौंपा गया है. दो माह के अंदर दोनों मामलों की जांच रिपोर्ट कुलाधिपति ने मांगी है. मगध विवि के वर्तमान कुलपति द्वारा भेजी गयी विस्तृत रिपोर्ट को देखते हुए कुलाधिपति ने इसमें जांच को जरूरी बताया है. प्राचार्यो की नियुक्ति में अनियमितता बरतने की शिकायतें कुलाधिपति को मिली थी.
इसके बाद कुलपति से इस मामले की रिपोर्ट मांगी गयी थी. इसी प्रकार बीआरए बिहार विवि मुजफ्फरपुर के डिग्री पाठय़क्रम पार्ट वन की 2012 में हुई परीक्षा में मेसर्स केंद्रीय भंडार के पक्ष में कंप्यूटरीकरण, उत्तर पुस्तिका मुद्रण व परीक्षार्थिओं के अंक-पत्र उपलब्ध कराये जाने के कार्यो से संबंधित निविदा निष्पादन के क्रम में वित्तीय अनियमितता बरते जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी.