– पेसू व बीटीपीएस को फ्रेंचाइजी पर नहीं दिया जायेगा- दो माह में बिजली कर्मियों की मांग होगी पूरीसंवाददाता, पटनाबिजली कंपनी के प्रबंधन से मांग की पूर्ति होने का आश्वासन मिलने के बाद बिजली कर्मियों ने मंगलवार से प्रस्तावित हड़ताल स्थगित कर दी है. बिजली कर्मियों को दो माह में उनकी मांग पूरा किये जाने की बात कही गयी है. साथ ही 11 मार्च से शुरू विधान मंडल सत्र को देखते हुए बिजली कर्मियों ने हड़ताल स्थगित करने की घोषणा की है. बिजली कर्मियों की मांग पर बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी मनीष कुमार वर्मा व साउथ बिहार पावर वितरण कंपनी के एमडी आर लक्ष्मणन ने बिजली कर्मियों के साथ वार्ता की. प्रबंधन द्वारा आश्वस्त किया गया कि दो माह में उनकी मांग को पूरा किया जायेगा. बिजली कर्मियों की मांग में पेसू व बरौनी थर्मल पावर स्टेशन को फ्रेंचाइजी या आउटसोर्सिंग पर नहीं देने की बात प्रबंधन द्वारा कही गयी. इसके अलावा एसीपी का लाभ, प्रोन्नति, अनुकंपा पर बहाली सहित अन्य मांग शामिल हैं. विद्युतकर्मी पदाधिकारी अभियंता संयुक्त संघर्ष मोरचा में कई संगठन शामिल हंै. बिजली कंपनी प्रबंधन के साथ वार्ता में संगठन के चक्रधर प्रसाद सिंह, देवकी राय, विनय कुमार दूबे, रामचंद्र प्रसाद, अशोक कुमार, शिवपूजन सिंह यादव, रामेश्वर प्रसाद सिंह व धीरेंद्र कुमार शामिल हुए. अशोक कुमार ने बताया कि विधानमंडल सत्र व दो माह में मांग पूरा होने का आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.
बिजलीकर्मियों की हड़ताल स्थगित
– पेसू व बीटीपीएस को फ्रेंचाइजी पर नहीं दिया जायेगा- दो माह में बिजली कर्मियों की मांग होगी पूरीसंवाददाता, पटनाबिजली कंपनी के प्रबंधन से मांग की पूर्ति होने का आश्वासन मिलने के बाद बिजली कर्मियों ने मंगलवार से प्रस्तावित हड़ताल स्थगित कर दी है. बिजली कर्मियों को दो माह में उनकी मांग पूरा किये जाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement