36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 बिप्रसे पदाधिकारी बने अलग-अलग मंत्री के आप्त सचिव

पटना. बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के उप सचिव और अपर समाहर्त्ता स्तर के 17 पदाधिकारियों को विभिन्न मंत्रियों को आप्त सचिव बनाया गया है. इसमें अमरेंद्र कुमार को स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह, सुजीत कुमार को पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बीमा भारती, ब्रज किशोर सदानंद को गन्ना उद्योग मंत्री डॉ. रंजु गीता, मो. […]

पटना. बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के उप सचिव और अपर समाहर्त्ता स्तर के 17 पदाधिकारियों को विभिन्न मंत्रियों को आप्त सचिव बनाया गया है. इसमें अमरेंद्र कुमार को स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह, सुजीत कुमार को पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बीमा भारती, ब्रज किशोर सदानंद को गन्ना उद्योग मंत्री डॉ. रंजु गीता, मो. मोइज उद्दीन को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नौशाद आलम, विनय कुमार मंडल को पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह, मृणायक दास को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, नंदलाल आर्य को निबंधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री अवधेश कुमार कुशवाहा, राजेश भारती को परिवहन मंत्री रमई राम, कौशलेन्द्र कुमार को ग्रामीण कार्य एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, मुकेश कुमार को श्रम संसाधन मंत्री दुलाल चंद्र गोस्वामी, अजय कुमार सिंह को भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत, नवीन को जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, प्रीतेश्वर प्रसाद को पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी, शशांक शेखर सिन्हा को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक, अजय कुमार ठाकुर को समाज कल्याण मंत्री लेशी सिंह, पूर्णेन्दु कुमार को सहकारिता मंत्री जय कुमार सिंह और मनोज कुमार चौधरी को पंचायती राज मंत्री डॉ. विनोद प्रसाद यादव का आप्त सचिव बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें