28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीति में युवा शक्ति की गूंज

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती ने हार्वर्ड छात्र कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा है कि अब वह समय चला गया जब देश के युवा चुनावों को लेकर उदासीन रहते थे. सोशल मीडिया ने उन्हें एक बेहतर और स्वतंत्र मंच दिया है. इसके जरिये युवा पीढ़ी आज अपना हक मांग रही […]

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती ने हार्वर्ड छात्र कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा है कि अब वह समय चला गया जब देश के युवा चुनावों को लेकर उदासीन रहते थे. सोशल मीडिया ने उन्हें एक बेहतर और स्वतंत्र मंच दिया है. इसके जरिये युवा पीढ़ी आज अपना हक मांग रही है.

इसकी गूंज आसानी से हर तरफ सुनी जा सकती है. उन्होंने कहा कि राजनीति में युवाओं का आगे बढ़ना लोकतंत्र की मजबूती का प्रमाण है. यह एक सकारात्मक संकेत है. भारत सरकार द्वारा बीबीसी के इंडियाज डॉटर डॉक्यूमेंट्री पर बैन लगाने पर भी अपना विचार व्यक्त किया.

अमेरिका के हार्वर्ड कैंडी स्कूल में आयोजित छात्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए मीसा ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में बड़ी तेजी से बदलाव आ रहा है. इस बदलाव को सोशल मीडिया ने अपना पूरा समर्थन दिया है. इसका एक प्रमाण हाल ही में दिल्ली में संपन्न हुआ विधानसभा चुनाव है. यह चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अधिसंख्य मीडिया घरानों एवं राजनीतिक विशेषज्ञों के द्वारा एक खास राजनीतिक दल का समर्थन किया जा रहा था. मीडिया ने अपना प्रत्यक्ष हस्तक्षेप प्रदर्शित किया. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को मूर्त करने वाली सोशल मीडिया ने सभी को अपनी बात कहने का अधिकार दिया. चाहे वह आम आदमी हो या खास, सबने अपने मन की बात कही. इसका परिणाम सामने आया.

एक नयी पार्टी ने आजादी के पहले से स्थापित एक राजनीतिक दल को दिल्ली विस चुनाव में पराजित कर दिया. युवाओं ने उस दल को लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के नशा को चूर कर दिया. यह इस बात का प्रमाण भी है कि भारत की राजनीति में युवाओं का हस्तक्षेप बढ़ा है. कार्यक्रम में भारत की पहली महिला आइपीएस किरण बेदी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान, सेवा भारत की प्रमुख पद्मश्री रेनाना झाबवाला और मशहूर फिल्म अभिनेता राहुल बोस ने भी अपने विचार व्यक्त किये. यह जानकारी राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने दी.

बिहार अब भी पिछड़े राज्यों में शामिल
डॉ भारती ने कहा कि जैसा परिणाम दिल्ली विधानसभा चुनाव में सामने आया है, वैसा परिणाम बिहार विधानसभा चुनाव में भी सामने आयेगा या नहीं, इसका अनुमान करना कठिन है. इसकी वजह दिल्ली और बिहार के सामाजिक व आर्थिक परिवेश है. अभी भी बिहार भारत के पिछड़े राज्यों में से एक है. वहां की राजनीति में अब भी वे मुद्दे महत्वपूर्ण हैं, जो जीवन की बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे जनमानस से जुड़े हैं. लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये चुनावी कैंपेन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी ने अपने चुनावी प्रचार में जम कर धन बहाया और आम जनता को बेहतर जीवन के सब्जबाग दिखाये, तो भारतीय मीडिया ने भी उन्हें भरपूर साथ दिया, जो एक हद तक प्रायोजित था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें