आज हर जिले में माले निकालेगी प्रतिरोध मार्च संवाददाता, पटना भाकपा माले ने मांझी सरकार के फैसलों के रद्द करने के फैसले के विरोध में रविवार को पटना में प्रतिरोध मार्च निकाला और गांधी मैदान -कारगिल चौक पर आम सभा की. आम सभा में धीरेंद्र झा ने कहा कि अपना संकट घटते देख नीतीश कुमार ने पहले तो जीतन राम मांझी को अपमानपूर्वक बाहर का रास्ता दिखाया, फिर उनके जनपक्षीय फैसलों को रद्द किया जा रहा है. गरीबों के आवास के लिए पांच डिसमिल जमीन , आवासीय अधिकार और रसोईयों को न्यूनतम वेतन देने के मांझी सरकार के ऐसे फैसले थे, जिसे नीतीश सरकार को लागू करना चाहिए था, किंतु उल्टे वे उनके फैसलों को रद्द करने में लगे हैं. इससे यह साबित हो गया है कि नीतीश कुमार का महा दलित प्रेम ढ़ोंग के सिवा कुछ भी नहीं है. आम सभा को एपवा की राज्य सचिव शशि यादव, वीरेंद्र गुप्ता, सत्यदेव राम, गोपाल रविदास, उमेश सिंह और नवीन कुमार ने भी संबोधित किया. इस बीच भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने मांझी सरकार के फैसलों के पलटने की कार्रवाई की निंदा की है. माले इस फैसले के खिलाफ नौ मार्च को हर जिले में प्रतिवाद मार्च निकालेगा. उन्होंने बताया कि फैसला पटलने के नीतीश सरकार के निर्णय के खिलाफ माले बिहार के तमाम चट्टी-बाजारों में नुक्कड़ सभाएं करेगी. नुक्कड़ सभाओं में मांझी सरकार के फैसलों के पलटने का सच तो माले लोगों को बतायेगी ही, साथ ही केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों और भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस लेने के मुद्दे पर भी लोेगों को गोलबंद करेगी. उन्होंने कहा है कि माले नीतीश कुमार के जन विरोधी कदमों की पोल खोलेगी.
BREAKING NEWS
मांझी सरकार के फैसलों के पटलने के खिलाफ माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च
आज हर जिले में माले निकालेगी प्रतिरोध मार्च संवाददाता, पटना भाकपा माले ने मांझी सरकार के फैसलों के रद्द करने के फैसले के विरोध में रविवार को पटना में प्रतिरोध मार्च निकाला और गांधी मैदान -कारगिल चौक पर आम सभा की. आम सभा में धीरेंद्र झा ने कहा कि अपना संकट घटते देख नीतीश कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement