18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय स्तर पर भी पिछड़ा वर्ग में हो विभाजन : दुखारी

पटना. जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष (दक्षिणी भाग) सीताराम दुखारी ने राष्ट्रीय वर्ग आयोग को पिछड़ा वर्ग में विभाजन कर अतिपिछड़ा वर्ग करने के लिए पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के जरिये मांग की है कि राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को अनुशंसा किया जाये कि देश की बहुत सारी जातियों […]

पटना. जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष (दक्षिणी भाग) सीताराम दुखारी ने राष्ट्रीय वर्ग आयोग को पिछड़ा वर्ग में विभाजन कर अतिपिछड़ा वर्ग करने के लिए पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के जरिये मांग की है कि राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को अनुशंसा किया जाये कि देश की बहुत सारी जातियों जिसका सामाजिक, शैक्षणिक व राजनीतिक विकास के लिए पिछड़ा वर्ग को विभाजित करते हुए पिछड़ा वर्ग और अतिपिछड़ा किया जाये. उन्होंने कहा कि बिहार में पिछड़े वर्गों के विभिन्न जातियों की सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक स्थिति के अध्ययन के लिए बिहार सरकार ने 70 के दशक में मुंगेरी लाल आयोग का गठन किया था. इस कमेटी ने सभी जिलों का भ्रमण किया और पिछडे़ वर्गों को दो भागों में बांटने का सुझाव भी दिया. बिहार में पिछड़े वर्गों की सूची को अनुसूची एक और अनुसूची दो के रूप रखा गया. बिहार के अलावे देश के किसी प्रांत में पिछड़े वर्गों के सूची को विभाजित नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें