संवाददाता,पटना मौसम में होने वाले बदलाव का असर सबसे अधिक बच्चों व बुजुर्गों पर पड़ रहा है. सरकारी व निजी अस्पतालों में पांच साल से कम उम्र के बच्चों की संख्या बढ़ गयी है. इलाज के लिए आने वाले अधिकतर बच्चे जहां सर्दी,खांसी व बुखार से पीडि़त हैं,वहीं बुजुर्ग हृदय रोग व मधुमेह से पीडि़त हैं. पिछले चार दिनों में आइजीआइसी में मरीजों की भीड़ बढ़ी है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एनपी नारायण का कहना है कि इलाज के लिए आने वाले अधिकतर बच्चे सामान्य फ्लू की चपेट में हैं. इन्हें तीन या पांच दिन की एंटिबायोटिक दी जाती है, जिसके बाद वह बिल्कुल ठीक हो जाते हैं. अभिभावकों को चाहिए कि वह बच्चों को ठंड से तुरंत गरम या गरम से तुरंत ठंड में नहीं ले जायें. –बच्चों का ऐसे करें बचाव ( डॉ एनके अग्रवाल,शिशु रोग विशेषज्ञ) – सुबह ठंड में बाहर नहीं निकलने दें – फ्रिज का सामान नहीं दें – यदि सुबह बाहर निकलना हो,तो टोपी पहनायें – रात में समीप में गरम पानी रखें – ठंडा खाना नहीं दें – सर्दी-खांसी होने पर डॉक्टर से मिले – नवजात बच्चों को धूप निकलने पर बाहर निकालें – शीतल पेय पदार्थव आइसक्रीम से दूर रखें
BREAKING NEWS
बदलते मौसम में बच्चे व बुजुर्ग रहें सावधान
संवाददाता,पटना मौसम में होने वाले बदलाव का असर सबसे अधिक बच्चों व बुजुर्गों पर पड़ रहा है. सरकारी व निजी अस्पतालों में पांच साल से कम उम्र के बच्चों की संख्या बढ़ गयी है. इलाज के लिए आने वाले अधिकतर बच्चे जहां सर्दी,खांसी व बुखार से पीडि़त हैं,वहीं बुजुर्ग हृदय रोग व मधुमेह से पीडि़त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement