– सात मरीजों ने निदेशक से की शिकायत, जांच शुरू- मामला साबित होने पर आरोपितों के खिलाफ होगी कार्रवाई संवाददाता, पटना एम्स, पटना के कुछ चिकित्सक जांच व दवा के लिए मरीजों को बाहर भेज रहे हैं. ऐसे सात डॉक्टरों के खिलाफ मरीजों ने निदेशक से शिकायत की है. मंगलवार को निदेशक ने उन चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगा है. हालांकि यह कोई पहली घटना नहीं है, जब चिकित्सक पर ऐसा आरोप लगाया गया है. इसके पहले भी ऐसे आरोप लगते रहे हैं. कभी-कभी निदेशक के पास यह भी शिकायत पहुंचती है कि वे मरीजों को बनारस जाने के लिए कह देते हैं, जिस पर मरीज के परिजन हंगामा करते हैं. निदेशक के मुताबिक कुछ चिकित्सक एम्स को बदनाम करने में लगे हुए हैं. इन्हीं कारणों से वे मरीजों को बाहर जांच के लिए भेजते हैं और मरीज को यह भी कहते हैं कि परिसर में हो रही जांच की रिपोर्ट अच्छी नहीं है. उनके खिलाफ कमीशन लेने की शिकायत मिली है. ऐसे चिकित्सकों के खिलाफ जांच की जा रही है.कोटजांच व दवा के लिए मरीजों को बाहर भेजा जाता है, इसकी शिकायत मिलती रहती है. मरीजों ने शिकायत की है कि कुछ चिकित्सक यहां से जांच के लिए उन्हें बाहर भेज रहे हैं और नहीं जाने पर वह इलाज नहीं करते हैं. इन चिकित्सकों के विरुद्ध जांच शुरू हो गयी है. मामला सत्य पाया जायेगा, तो सबसे पहले इन चिकित्सकों की जानकारी मीडिया को दी जायेगी.- डॉ जीके सिंह, निदेशक, एम्स पटना
BREAKING NEWS
एम्स के डॉक्टर मरीजों को जांच के लिए भेज रहे हैं बाहर
– सात मरीजों ने निदेशक से की शिकायत, जांच शुरू- मामला साबित होने पर आरोपितों के खिलाफ होगी कार्रवाई संवाददाता, पटना एम्स, पटना के कुछ चिकित्सक जांच व दवा के लिए मरीजों को बाहर भेज रहे हैं. ऐसे सात डॉक्टरों के खिलाफ मरीजों ने निदेशक से शिकायत की है. मंगलवार को निदेशक ने उन चिकित्सकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement