सभी नियोजन इकाइयों में मेधा सूची प्रकाशित कर दी गयी है. सूची पर 19 तक अभ्यर्थी आपत्ति जता सकेंगे. इसका निराकरण 21 तक होगा.
अंतिम रूप से मेधा सूची का प्रकाशन 22 को होगा. 27 तक जिला द्वारा पंचायत व प्रखंड की मेधा सूची का अनुमोदन होगा. 28 को मेधा सूची जारी की जायेगी व 29 को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा.