फोटो पटना. टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने वर्तमान शिक्षक नियोजन प्रक्रिया का विरोध करते हुए मंगलवार को विरोध जुलूस निकाला. नवसृजित पदों को शामिल करने, अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों का नियोजन करने व केंद्रीयकृत नियोजन लेने संबंधी मांगों को लेकर जुलूस गांधी मैदान से होते हुए डाकबंगला पहुंची, जहां पुलिस बीच नोक-झोंक हुई. इसके बाद अभ्यर्थियों ने एनसीटीइ का पुतला दहन कर सरकार के नियोजन नीति पर जम कर नारेबाजी की. जुलूस का नेतृत्व कर रहे संघ के संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि बिहार पिछले तीन वर्षों से शिक्षक नियोजन के नाम पर अभ्यर्थियों का शोषण कर रही है. ऐसे में दूसरी नियोजन प्रक्रिया में भी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ दोहरी नीति के साथ काम किया जा रहा है. यदि सरकार उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मांगे पूरा नहीं करती है, तो संघ द्वारा व्यापक आंदोलन किया जायेगा. वहीं, संगीत शिक्षक संघर्ष समिति बिहार की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जाकर अपनी बात रखी. तबला वादक कलाकार नटराज व दुर्गेश ने बताया कि विकास की नीति में वे संगीत अभ्यर्थियों को शामिल कर उन्हें न्याय दिलाएं. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संगीत अभ्यर्थियों को उचित न्याय दिलाने का पूरा विश्वास दिलाया.
BREAKING NEWS
टीइटी-एसटीइटी अभ्यर्थियों ने निकाला जुलूस
फोटो पटना. टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने वर्तमान शिक्षक नियोजन प्रक्रिया का विरोध करते हुए मंगलवार को विरोध जुलूस निकाला. नवसृजित पदों को शामिल करने, अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों का नियोजन करने व केंद्रीयकृत नियोजन लेने संबंधी मांगों को लेकर जुलूस गांधी मैदान से होते हुए डाकबंगला पहुंची, जहां पुलिस बीच नोक-झोंक हुई. इसके बाद अभ्यर्थियों ने एनसीटीइ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement