35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली को लेकर पूर्व मध्य रेल जोन में हाइअलर्ट

– डॉग स्क्वायड व सुरक्षा तंत्र से हुई ट्रेनों की चेकिंगसंवाददाता, पटनाहोली पर पूर्व मध्य रेल के सभी बड़े स्टेशनों पर हाइअलर्ट घोषित कर दिया गया है. रेल आइजी ने पूर्व मध्य रेल जोन के पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा में पदस्थ कमांडेंट को सुरक्षा मजबूत करने के आदेश दिये हैं. मंगलवार को पटना जंकशन पर […]

– डॉग स्क्वायड व सुरक्षा तंत्र से हुई ट्रेनों की चेकिंगसंवाददाता, पटनाहोली पर पूर्व मध्य रेल के सभी बड़े स्टेशनों पर हाइअलर्ट घोषित कर दिया गया है. रेल आइजी ने पूर्व मध्य रेल जोन के पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा में पदस्थ कमांडेंट को सुरक्षा मजबूत करने के आदेश दिये हैं. मंगलवार को पटना जंकशन पर यात्रियों को कड़ी जांच-पड़ताल के बाद ही इंट्री दी गयी. दानापुर रेल मंडल में पदस्थ कमानडेंट घनश्याम मीणा ने पोस्ट और चौकी प्रभारी को रेलवे प्लेटफॉर्म, सरकुलेटिंग एरिया, ट्रेनों और यार्ड में सघन चेकिंग करने और सतर्क रहने का आदेश दिया है. मंगलवार को आरपीएफ डॉग स्क्वायड ने एक दर्जन ट्रेनों को मुख्य स्टेशन पर स्टॉपेज के समय चेक किया. इन ट्रेनों में हुई चेकिंग आरपीएफ अधिकारी राजेश लाल ने बताया कि पटना जंकशन से चलने और गुजरने वाली पुणे पटना, राजेंद्र नगर सुपरफास्ट, संघमित्रा, श्रमजीवी, पटना जन शताब्दी, संपूर्ण क्रांति और पंजाब मेल आदि ट्रेनों में सघन चेकिंग. यह अभियान लगातार जारी रहेगा और पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें