25 दिन पहले जेल से जमानत पर छूटा था छपरा (सारण). सदर अस्पताल परिसर में अज्ञात अपराधियों ने रिक्शा सवार एक युवक को दिनदहाड़े मंगलवार को गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में उपचार के लिए भरती कराया. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल युवक जलालपुर थाना क्षेत्र के कोठेया गांव के रितिक रौशन सिंह 26 वर्ष बताया जाता है. वह 25 दिन पहले जेल से छूटा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर से गुजरनेवाली सड़क से रिक्शा पर सवार होकर रितिक रौशन जा रहा था. इसी बीच पहले से क्षेत्रीय स्वास्थ्य जांच घर के सामने सड़क पर घात लगा कर खड़े दो अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली मारनेवाले दोनों अपराधी पैदल ही आराम से चलते बने. रितिक को सीने में दो गोलियां मारी गयी हैं. वह अस्पताल चौक के समीप ही किराये के मकान में रहता है. ऐसी आशंका है कि किसी आपराधिक गिरोह के द्वारा पुरानी रंजिश के कारण गोली मारी गयी है.
छपरा में युवक को मारी गोली, घायल
25 दिन पहले जेल से जमानत पर छूटा था छपरा (सारण). सदर अस्पताल परिसर में अज्ञात अपराधियों ने रिक्शा सवार एक युवक को दिनदहाड़े मंगलवार को गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में उपचार के लिए भरती कराया. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement