पटना: चिरैयाटांड़, गजाधर गली नंबर तीन में छह माह पहले मैनहोल का ढक्कन चेंबर में गिर गया था. इसके बाद नाले का पानी सड़क पर बहने लगा. धीरे-धीरे पानी लोगों के घर में प्रवेश करने लगा. जब स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम से की, तो पहले सफाईकर्मियों की कमी का बहाना बनाया गया. इसके बाद सफाई का सामान व जल निकासी के लिए पाइप नहीं होने की बात कही गयी. थक-हार कर स्थानीय लोगों ने पैसे जमा कर पाइप खरीदा और जलजमाव की समस्या से मुक्त हुए. यह समस्या एक गली या मुहल्ले की नहीं है. राजाबाजार, बाबा चौक, बिनोबा नगर, गर्दनीबाग, चितकोहरा आदि मुहल्लों में भी कमोबेश सभी इससे परेशान हैं.
सड़क बना तलाब, घर में पानी
पोस्टल पार्क स्थित विनोबा नगर रोड नंबर-एक में एक साल से भी अधिक समय से जलजमाव है. यहां न सिर्फ सड़क पर सालों भर पानी जमा रहता है, बल्कि कुछ घरों में भी नाले का पानी घुस जाता है. सुबह में कभी-कभी सड़क पर घुटना भर पानी जम जाता है. स्थानीय लोगों ने कई बार नगर निगम से इसकी शिकायत की, पर कोई फायदा नहीं हुआ. नया नाला बना है, लेकिन वह घर से तीन-चार फुट ऊंचा है. इससे लोगों को इसका उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. स्थानीय निवासी अजय कुमार ने बताया कि सभी लोगों ने विधायक से मिल कर आवेदन दिया, पर अभी तक कुछ नहीं हुआ. चेंबर का गंदा पानी ओवर फ्लो कर सड़क और घरों में घुस रहा है. मशीन से कभी-कभी नाला साफ होता है, लेकिन फिर स्थिति जस की तस हो जाती है.
पांच माह से जलजमाव
चितकोहरा आंबेडकर पथ में पांच महीने से सड़क पर पानी जमा है. नाला जाम हो गया है. स्थानीय लोगों ने निगम से शिकायत की. एक बार भी निगमकर्मी देखने नहीं आये. यहां से लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. पैदल चलनेवाले को सबसे अधिक परेशानी होती है. कई बार तो बाइक सवार गिर भी चुके हैं. वहीं, गर्दनीबाग भीखाचक नहर के समीप सड़क पर नाले का पानी बह रहा है. यही हाल राजा बाजार स्थित दुर्गा आश्रम मोड़ प्रेम भवन गली की है. यहां करीब छह माह से लोग जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं, पर कभी कोई निगमकर्मी इधर झांकने भी नहीं आया. रामचंद्र भारती बताते हैं कि इस गली में हर दिन कोई न कोई जरूर गिरता है. निगम से शिकायत की, पर समस्या बनी हुई है.