सोमवार को रिमङिाम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. बारिश के कारण राजधानी के अधिकतम तापमान में पांच डि.से गिरावट दर्ज की गयी. यह स्थिति सिर्फ राजधानी की नहीं, बल्कि सूबे की है. राजधानी का अधिकतम 20.3 डि.से व न्यूनतम तापमान 18.2 डि.से रिकार्ड किया गया. गया का अधिकतम 19.1 डि.से व न्यूनतम तापमान 18.1 डि.से, भागलपुर का अधिकतम 22.8 डि.से व न्यूनतम तापमान 19.2 डि.से और पूर्णिया का अधिकतम 25.3 डि.से व न्यूनतम तापमान 19.0 डि.से रिकार्ड किया गया.
Advertisement
गरमी में जम कर बरसे बादल सूरज भी चुपके से दुबका
पटना: रविवार से राजधानी समेत सूबे के मौसम का मिजाज बदला हुआ है. आसमान में काले बादल छाये हुए हैं. सोमवार को रूक-रूक कर रिमङिाम बारिश होती रही. अधिकतम तापमान में गिरावट भी दर्ज की गयी. लोगों को हल्की ठंड भी महसूस हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों तक बादल छाये रहेंगे […]
पटना: रविवार से राजधानी समेत सूबे के मौसम का मिजाज बदला हुआ है. आसमान में काले बादल छाये हुए हैं. सोमवार को रूक-रूक कर रिमङिाम बारिश होती रही. अधिकतम तापमान में गिरावट भी दर्ज की गयी. लोगों को हल्की ठंड भी महसूस हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों तक बादल छाये रहेंगे व बारिश भी होने की संभावना है.
मार्च में होती रही है बारिश
हाल के वर्षो में बारिश की स्थिति देखने पर पता चलता है कि मार्च के मौसम में बारिश पहले भी हुई है. मार्च में कभी एक को,तो कभी 29 व 31 को हुई है. सिर्फ 2010 के मार्च में बारिश नहीं हुई है.
सूबे में अरब सागर से नमी आ रही है. जम्मू-कश्मीर में बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण सूबे पर भी एक चक्रवात बना है. जिससे बादल छाया है और बारिश हो रही है. मंगलवार को भी बारिश की संभावना है. तीन दिनों तक बादल छाये रहेंगे.
राम कुमार गिरी, प्रभारी निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement