35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन भुगतान को लेकर किया हंगामा

बिहटा: सिकंदरपुर गांव के समीप नवनिर्मित इएसआइसी हॉस्पिटल का निर्माण कार्य सोमवार को अनिश्चितकालीन ठप कर अधिकारियों व कर्मियों ने वेतन भुगतान को लेकर कंपनी के खिलाफ जम कर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों का कहना है कि इएसआइसी हॉस्पिटल की निर्माण में लगी कंपनी प्रतिभा इंडस्ट्रीज लिमिटेड में पूर्व से ही करीब 150 अधिकारी व […]

बिहटा: सिकंदरपुर गांव के समीप नवनिर्मित इएसआइसी हॉस्पिटल का निर्माण कार्य सोमवार को अनिश्चितकालीन ठप कर अधिकारियों व कर्मियों ने वेतन भुगतान को लेकर कंपनी के खिलाफ जम कर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों का कहना है कि इएसआइसी हॉस्पिटल की निर्माण में लगी कंपनी प्रतिभा इंडस्ट्रीज लिमिटेड में पूर्व से ही करीब 150 अधिकारी व कर्मी कार्यरत है.

लेकिन जब वेतन भुगतान का समय आता है, तब कंपनी के साथ काफी ङिाकङिाक करना पड़ता है. कर्मचारियों का कहना है कि हमलोगों का वेतन दिसंबर से ही बंद है. वहीं विगत पांच वर्षो से वेतन में कोई वृद्धि नहीं हुआ है. वेतन का भुगतान नहीं होने से हमलोगों को राशन दुकानदार राशन देने से इनकार कर दिया है.

हमलोगों का आर्थिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है. बीते कुछ दिनों पूर्व कंपनी के अधिकारियों के द्वारा होली का पर्व के पूर्व बकाया वेतन का भुगतान करने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन अब होली का पर्व आ चुका है. लेकिन अधिकारी वेतन का भुगतान करने से इनकार कर रहे हैं. जब हमलोग इसका विरोध करना चाहते हैं तो झूठी मुकदमा में फंसा कर कंपनी से निकालने की धमकी दी जाती है. कंपनी की जो इच्छा हो करें. हमें जब तक मजदूरों का बकाया वेतन की राशि का भुगतान नहीं होगा निर्माण कार्य को ठप रखेंगे. इस मौके पर शैलेंद्र कुमार, मोहन कुमार, मनोज कुमार, मो आलम आजाद, अनूप ठाकुर, देवेश चौधरी सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें